शहर के ज्यादातर एटीएम में रुपये नहीं

धमतरी: बैंकों के एटीएम में रूपये नहीं होने से लोग परेशान हो रहे है. लोग एक एटीएम से दूसरे एटीएम के चक्कर काटने को मजबूर हो रहे हैं. धमतरी जिला मुख्याल में 30 से भी अधिक एटीएम है. ये समस्या बुधवार को ज्यादा नजर आयी. ऐसे में लोग अपने जरुरी काम नहीं कर पा पाए.   

बताया जाता है कि जोधापुर वार्ड में अम्बेडकर चौक के पास दो बैंकों के 3 एटीएम है, पर बुधवार को यहां के एटीएम में रूपया ही नहीं था. इसी तरह रत्नाबांधा चौक से लेकर अंबेडकर चौक तक के सड़क किनारे के सभी एटीएम में कैश नहीं होने से लोग परेशान होते रहे. आस-पास के क्षेत्र से आये हुए लोग कैश कि किल्लत को लेकर खासा परेशान होते रहे. शहर में स्थित कई एटीएम सेंटर में साफ सफाई और सुरक्षा व्यवस्ता में भी कौताई नजर आई है. एटीएम के एसी भी बंद नजर आ रहे है. इस समस्या के पीछे टेक्नीकल फाल्ट की वजह बताई जा रही है. बैंकों का कहना है कि कभी-कभी महीने के पहले पखवाड़े में कैश कि कुछ समस्या हो जाती है. बहुत जल्द एटीएम में कैश की उपलब्धता सामान्य हो जायेगी. 

धन को जीवन का कभी आधार न बनने दें

घर में इस तरह से रखी तिजोरी, कभी खाली नहीं होती

मनी प्लांट के फायदे तो आप जानते हैं, अब नुकसान भी जान लें

 

Related News