'क्यों हिला डाला ना', ये हैं रजनीकांत के सुपरहिट डायलॉग्स

साउथ में भगवान की तरह पूजे जाने वाले सुपरस्टार रजनीकांत का आज जन्मदिन है। अपने फैंस को अपना प्यार देने वाले रजनीकांत की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है। वैसे आज उनके जन्मदिन पर हम आपको बताने जा रहे हैं उनके वह मशहूर डायलॉग्स जिसपर आज भी लोग बजाते सीटियां हैं। आइए जानते हैं।

1) झुंड में तो सूअर आते हैं, शेर अकेला ही आता है।

2) अंडरस्टैंड........ यू बेटर अंडरस्टैंड ( फूल बने अंगारे 1991)

3) मबुष्य की बनाई दो चीजें कमाल की हैं, एक मैं ऐर दूसरी तुम। (रोबोट 2010) 4) रिवॉल्वर से ज्यादा अहर कोभ खतरनाक चीज है तो वो है तुम्हारी आंखें। (आतंक ही आतंक 1995)

5) कानून इतना मैला है कि उसे अपने हाथ में लेकर मैं अपना हाथ गंदा करना चाहता भी नहीं। (अंधा कानून 1983)

6) आज संडे है तो दिन में दारू पीने का डे है। (चालबाज 1989)

7) एक मौत तेरे गुनाहों की सजा के लिए काफी नहीं। (अंधा कानून 1983)

8) किस लिए लड़े जंग किस लिए है ये हथियार..... दुश्मनों को भी बना दे दोस्त, ऐसा है ये प्यार। (रोबोट 2010)

9) किसी भी चीज की कामयाबी में साथ तो बहुत लोग देते हैं, लेकिन असकी वजह बनता है एक दुश्मन। (लिंगा 2014)

10) शरीफों को लूटना बेईमानी होती है और बेईमानों को लूटना चालाकी (असली नकली 1986) 11) मैं शक की बुनियाद पर केस का पन्ना खोलता हूं, और उसे यकीन में बदलकर किताब बंद कर देता हूं। 12) सपनें में चाहे जितनी भी तकलीफ हो, आंखे खुलते ही सारी तकलीफ मिट जाती है। फिल्म- कबाली (2016)

'50 साल से लंबित था काम, योगी सरकार ने 5 सालों में कर दिखाया..', PM ने किया सरयू प्रोजेक्ट का लोकार्पण

डब्ल्यूएचओ की घोषणा से पहले कैलिफोर्निया के अपशिष्ट जल में मिला ओमिक्रोन

शुरू हुई किसानों की घर वापसी, वायरल हो रहीं ये तस्वीरें

Related News