ये है दुनिया की सबसे तेज बाइक इसमें लगे है चार टायर

वैसे तो आपने दुनिया में कई तरह की लक्ज़री बाइक देखी होंगी, लेकिन आज हम आपको एक ऐसी बाइक के बारे में बताने जा रहे है जिसमे चार टायर लगे है. जी हाँ इस बाइक के सामने महंगी से महंगी स्पोर्ट बाइक भी फींकी पड़ जाए. इस बाइक का नाम लुडोविक लजारेथ LM 847 है.

ये सुपर बाइक दिखने में जितनी आकर्षक है चलने में उतनी ही तेज है. ये बाइक जब चलती है तो हवा से बात करती है. इस बाइक की सबसे खास बात यह है कि इसमें दो टायर नहीं बल्कि चार टायर लगे है.

इसमें 4.7V लीटर मैसेटेरी का इंजन लगा है. जो कि बहस पॉवरफुल माना जाता है इस बाइक की टॉप स्पीड 340 km है. इस बाइक की सबसे बड़ी खासियत ये है कि इसमें 4700 cc का इंजन लगा है. 470 hp ऑड हॉर्स पावर के साथ 620 nM का टॉर्क उत्पन्न करता है.

इस बाइक का इंजन सिंगल स्पीड विस्कस क्लच सिस्टम ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से लैस है. इसके पॉवरफुल इंजन की वजह से यह बाइक रफ़्तार के मामले में फरारी को भी पीछे छोड़ सकती है.

इस बेहतरीन बाइक की अनुमानित कीमत 2,17000 डॉलर है.

हार्ले डेविडसन ने वापस बुलवाई 57,000 बाइक, जानिए क्यों?

रॉयल एनफील्ड से भी बेहतरीन फीचर है इस 9 लाख की बाइक में!

एमएस धोनी और जॉन अब्राहम के पास है ये महंगी और धांसू बाइक

 

Related News