तुर्की के इस्तानबुल से एक ऐसा मामला सामने आया है, जो की दिल को सुकून देने वाला है. जहां लॉकडाउन, कोरोना, सोशल डिस्टेंस सुन-सुन इंसान परेशान हो गए है. वहां मां की ममता से जुड़ा एक फोटो वायरल हो रहा है. जी है, यहां एक बिल्ली ने कमाल ही कर दिया. दरअसल, उसका बच्चा बीमार था. वो उसे लेकर अस्पताल पहुंच गई. मां तो मां ही होती है ना जनाब। आपको बता दें की Merve Özcan नाम के ट्विटर यूजर ने यह तस्वीरें अपने इंस्टा पर शेयर की हैं. इस फोटो का कैप्शन उन्होंने दिया है, ‘आज हम इमरजेंसी रूम में थे, तभी एक बिल्ली अपने बीमार बच्चे को मुंह में दबाकर ले आई।’ इसके बाद डॉक्टर्स ने पहले उसके बच्चे को देखा. वो थोड़ा बीमार था. कमजोर सा लग रहा था. उन्होंने बिल्ली को दूध पिलाया, उसे खाना भी खिलाया. हालांकि इसके बाद बिल्ली और उसके बच्चे को जानवरों के डॉक्टर के पास ले जाया गया. जहां उन्होंने दोनों का चेकअप किया. बाद में पता चला कि दोनों स्वस्थ हैं. इसके बाद बिल्ली अपने बच्चे को मुंह में डालकर अस्पताल से चली गई. लॉकडाउन के बाद इस मगरमच्छ की तरह घरों से बाहर निकलेंगे लोग ! लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर जब चार पुलिस वालों ने कंधे पर उठाकर किया डांस! यहाँ देखे वीडियो युवक घर से बाहर निकला था सब्जी और राशन लेने के लिए, लेकिन ले आया दुल्हन