बच्चों को वॉशिंग मशीन में देख उड़े मां के होश

नई दिल्ली: दिल्ली के रोहिणी इलाके में शनिवार को एक बेहद मार्मिक और हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. बताया जा रहा है कि विजय विहार के रोहिणी सेक्टर 1 में शनिवार दोपहर वाशिंग मशीन में डूबने से तीन वर्षीय जुड़वां बच्चों की मौत हो गई.

जानकारी के अनुसार बीमा कंपनी में कार्यरत रविंद्र सिंह परिवार के साथ रोहिणी सेक्टर 1 स्थित फ्लैट में करीब छह साल से रह रहे हैं. 

परिवार में पत्नी रेखा और तीन बेटे है। बड़ा बेटा आदी 10 साल व दोनों जुड़वा नकक्ष और निशांत उर्फ नीशु तीन साल के है। शनिवार को रविन्द्र अपने ऑफिस चले गए और बड़ा बेटा स्कूल चला गया था.

पुलिस के मुताबिक शनिवार दोपहर को राखी निशांत एवं नक्षय को नहलाने के लिए बाथरूम ले गईं. बाथरूम में पहले से कपड़ों का ढेर लगा था. कपड़े धोने के लिए उन्होंने वशिंग मशीन के टब में पानी भरा तो देखा कि सर्फ नहीं है.

इस पर राखी दोनों बच्चों को बाथरूम में छोड़कर सर्फ लेने पास की दुकान पर चली गईं. जब वह लौटी तो बच्चे नहीं मिले. 

खोजबीन करने पर जब बाथरूम में देखा गया तो दोनों बच्चे र्वांशग मशीन के टब में औंधे पड़े हुए थे। दोनों के पैर ऊपर और सिर नीचे की ओर था। दोनों को अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. 

और पढ़े-

संदिग्ध परिस्थिति में छात्र की मौत

प्रेमिका ने दिया धोखा तो युवक ने दे दी जान

गैर मर्द के साथ रंगरेलियां मना रही थी पत्नी, और फिर

Related News