देर से घर आई बच्ची तो माँ ने पीट-पीटकर मार डाला

हरिद्वार: आजकल आ रहे अपराध के मामले सभी को हैरान करने वाले हैं. ऐसे में जो मामला हाल ही में सामने आया है वह उत्तराखंड का है जहाँ के हरिद्वार जिले में मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के हथियातल गांव में 7 दिन से लापता बच्ची का शव गन्ने के खेत में मिला है. इस मामले में पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर मृत बच्ची के माता-पिता को गिरफ्तार किया है. इस मामले में बताया गया है कि पांच ‎दिन पहले मृतका के पिता ने मंगलौर कोतवाली में बच्ची की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी और उसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी थी.

इस मामले में 1 नवंबर को बच्ची का शव खून से लथपथ गन्ने के खेत में पड़े होने की सूचना मिली और इस बात की सूचना पर पुलिस ने मौके पर जाकर बच्ची के शव उठाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं परिजनों को बुलाकर शव की शिनाख्त हुई और इसके बाद परिजनों के लिए गए बयानों में अलगाव मिला, जिस पर पुलिस का शक गया और बाद में लंबी पूछताछ के बाद सारा सच सामने आ गया. इस मामले में एसपी नवनीत सिंह ने कहा, ''मां ने अपनी 9 साल की बच्ची की एक छोटी सी गलती के लिए उसके सिर पर डंडे से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया है.''

इस मामले में आगे बतया गया कि, ''बच्ची की गलती सिर्फ इतनी थी कि वो घर देर से पहुंची थी. ‎जिसके देखकर वो गुस्से से आग बबूला हो गई और बाद में उसने बच्ची की डंडे से बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद अपना अपराध छिपाने के लिए सौतेले पिता ने बच्ची के शव को गन्ने के खेत में ले जाकर फेंक दिया.''

पांच साल की मासूम के साथ हुआ दुष्कर्म, आरोपी फरार

तीन पोर्न साइटों पर अपलोड किया लड़की का नंबर, पुलिस ने दर्ज किया मामला

भारतीय मूल के शख्स को ब्रिटेन में 15 साल की सजा, जाने क्या था मामला

Related News