हैदराबाद. अमेरिका के कंसास में हुए दो भारतीयों पर हमले हुए, जो पुरे यूएस मीडिया में चर्चा में है. बता दे की शिकार हुए भारतीय इंजीनियर श्रीनिवास का शव सोमवार रात हैदराबाद पहुंच गया है. उनका शव अंतिम दर्शनों के लिए बाचुपल्ली स्थित उनके घर पर रखा गया है. बदहवास माँ बेटे का शव देखकर कहने लगी कि वो अपने छोटे बेटे को वापस अमेरिका नहीं लौटने देंगी. श्रीनिवास की मां पार्वता वर्दिनी ने कहा कि जिस देश के कारण उनके बड़े बेटे की जिंदगी खत्म हुई है, उस देश में उनका छोटा बेटा वापस नहीं जाएगा. बता दे की श्रीनिवास का छोटा भाई साइ किरन भी अमेरिका में नौकरी करता है. श्रीनिवास के पिता मधुसूदन चैरी का कहना है कि वह भाग्‍य पर भरोसा करते हैं और शायद उनके परिवार तथा बेटे की यही किस्मत थी, इसी कारण यह दुर्घटना घटी है किन्तु यह अमेरिकी सरकार की जिम्‍मेदारी है कि वे देश में रहने वाले भारतीयों की सुरक्षा सुनिश्चित करे. दूसरी और चुप्पी साधे व्हाइट हाउस ने पहली बार इस घटना को दुखदायी बताया है, इसके अलावा हिलेरी क्लिंटन ने हुए हमले पर पर दुख प्रकट करते हुए अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप से सफाई मांगी है. ये भी पढ़े अमेरिका अपनी रक्षा पर करेगा अधिक खर्च, संघीय एजेंसियों को सौंपा बजट का ब्लू प्रिंट भारत के राजदूत नवतेज सरना से मिले डोनाल्ड ट्रम्प भारतीय की हत्या के 6 दिन बाद अमेरिकी प्रशासन ने तोड़ी चुप्पी