आप सभी को बता दें कि कल यानी 12 मई को मदर्स डे है. ऐसे में यह हर साल मई महीने के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाता है. आप सभी को बता दें कि यह दिन मां के प्रति सम्मान और आदर जताने का दिन होता हैो और ऐसे में इस दिन बच्चें अपनी मां को स्पेशल फील करवाने के लिए कुछ ना कुछ क्रिएटिव करते हैं या गिफ्ट्स देते है. अब आज हम आपके लिए कुछ संदेश लेकर आए हैं जो आप अपनी माँ को भेजकर उनके दिन को स्पेशल बना सकते हैं. आइए जानते हैं. एसएमएस- * मेरा अस्तित्व तुझ से ही है मां तेरी हंसी से मिलती है मुझे ताकत और तेरा आंसू ही मेरी कमजोरी है तू कभी नाराज ना होना मुझसे क्योंकि जिंदगी जीने के लिए एक तू ही जरूरी है।एक हस्ती जो जान है मेरी जो जान से भी बढ़कर शान है मेरी रब हुक्म दे तो कर दूं सजदा उसे क्योंकि वह कोई और नहीं मां है मेरी! * नींद अपनी भूलकर सुलाया हमको आंसू अपने गिराकर हंसाया हमको दर्द कभी न देना उस खुदा को खुदा भी कहता है मां जिसको * मन की बात जान ले जो, आंखों से पढ़ ले जो, दर्द हो या चाहे ख़ुशी, वो हस्ती जो बेपनहा प्यार करे, मां ही तो है जो बच्चों के लिए जिए हैप्पी मदर्स डे! * मां से रिश्ता कुछ ऐसा बनाया जिसको निगाहों में बिठाया जाए रहे उसका मेरा रिश्ता कुछ ऐसा की वो अगर उदास हो तो हमसे भी मुस्कुराया न जाये HAPPY MOTHER'S DAY 2019 * जिंदगी की पहली Teacher ‎मां, जिंदगी की पहली Friend मां, जिंदगी भी मां ‎क्योँकि, ‎जिंदगी देने वाली भी मां HAPPY MOTHER'S DAY 2019 * हर इंसान के ज़िन्दगी में वह सबसे ख़ास होती है, दूर होते हुए भी वह दिल के पास होती है, जिसके सामने मौत भी अपना सर झुका दे, वह और कोई नहीं बस माँ होती है. HAPPY MOTHER'S DAY 2019 * बच्चों को खिलाकर जब सुला देती है मां, तब जाकर थोडा सा सुकून पाती है मां, प्यार कहते हैं किसे ? और ममता क्या चीज़ है ?, कोई उन बच्चों से पूछे जिनकी गुज़र जाती है माँ, चाहे हम खुशियों में मां को भूल जाएँ , जब मुसीबत सर पर आती है तो याद आती है मां HAPPY MOTHER'S DAY 2019 Mothers day पर माँ के नाम का टैटू बनवा कर दें खास तोहफा Mothers Day : बच्चों की जासूसी में सबसे आगे होती है माँ, ऐसे रखती पल-पल की खबर Mothers Day : मम्मी के लिए करना है कुछ खास तो अपनाएं ये टिप्स