हम सभी इस बात से वाकिफ हैं कि मां इस एक शब्द में पूरी कायनात समाई हुई है और माँ के बिना जीवन कुछ भी नहीं. ऐसे में आप सभी को बता दें कि 12 मई को मदर्स डे है और आज हम आपके लिए लेकर आए हैं फिल्मों के वह डायलॉग्स जो माँ के लिए बोले गए हैं और दिल को छू लेने वाले हैं. 1-"मेरे पास मां है" आपको याद हो फिल्म 'दीवार' के इस सुपर ड्रमेटिक डायलॉग को शायद हर फैन ने अपनी लाइफ में कभी न कभी एक बार तो जरूर दोहराया होगा. वहीं शशि कपूर और अमिताभ बच्चन के बीच बहसबाजी के दौरान बोले गए इस डायलॉग को घर में हम भाई-बहन भी अकसर लड़ाई के दौरान एक दूसरे को सुनाते हैं. 2-"जब मां का दिल तड़पता है न, तो आसमान में भी दरारें पड़ जाती हैं" आपको बता दें कि यह डायलॉग सुपरहिट फिल्म 'करण अर्जुन' का है. 3-"मां के दिल को दुखा के आज तक कोई खुश नहीं रहा है" ये डायलॉग फिल्म 'देवदास' का है जो खूब पॉपुलर हुई थी. 4-"अगर मां का दूध पिया है तो सामने आ" ये डायलॉग फिल्म 'गदर' का है जो खूब हिट रही थी. 5-"एक औरत जब तक मां नहीं बनती वो अधूरी रहती है" – ये डायलॉग फिल्म 'मां' का है जी हाँ और इस फिल्म में जयाप्रदा ने अहम भूमिका निभाई थी. 6-"मां मुझे आशीर्वाद दे" ये फिल्म 'अमर अकबर एंथानी' का फेमस डायलॉग है जो खूब पॉपुलर हुआ था. 7-"जुग जुग जिओ मेरे लाल, मेरे दूध का कर्ज चुकाने का वक्त आ गया है" ये डॉयलॉग 'मदर इंडिया' फिल्म का है जो सुपरहिट फिल्म थी. 8-"औरत के एक नहीं तीन जन्म होते हैं… पहला जब वो किसी की बेटी बनकर इस दुनिया में आती है… दूसरा जब वो किसी की पत्नी बनती है और तीसरा जब वो मां बनती है" ये फिल्म 'चोरी चोरी चुपके चुपके' का फेमस डायलॉग है जो आपने सुना ही होगा. 9-"अम्मी जान कहती थीं कोई धंधा छोटा नहीं होता… और धंधे से बड़ा कोई धर्म नहीं होता" शाहरुख खान की फिल्म 'रईस' में इस डायलॉग को बोला गया था जो आज भी लोग दोहराते हैं. 10-"तू अभी इतना अमीर नहीं हुआ बेटा… कि अपनी मां को खरीद सके" ये डायलॉग 'दीवार' फिल्म का है जिसे आज भी लोग याद रखते हैं. Mothers day पर माँ के नाम का टैटू बनवा कर दें खास तोहफा Mothers Day : मम्मी के लिए करना है कुछ खास तो अपनाएं ये टिप्स भूख से तड़पती रही बेटी और माँ ने कर ली आत्महत्या