1. गिनती नही आती मेरी माँ को यारों, मैं एक रोटी मांगता हूँ वो हमेशा दो ही लेकर आती है. 2. जन्नत का हर लम्हा….दीदार किया था, गोद मे उठाकर जब मॉ ने प्यार किया था. 3. सब कह रहें हैं आज माँ का दिन है, वो कौन सा दिन है जो मां के बिन है. 4. सन्नाटा छा गया बटवारे के किस्से में.. जब माँ ने पूछा मैं हूँ किसके हिस्से में.....!!! 5. घर की इस बार मुकम्मल तलाशी लूंगा, पता नहीं ग़म छुपाकर हमारे मां बाप कहां रखते थे...? 6. एक अच्छी माँ हर किसी के पास होती है लेकिन... एक अच्छी औलाद हर माँ के पास नहीं होती... 7. माँ से छोटा कोई शब्द हो तो बताओ, उससे बडा भी कोई हो तो भी बताना..... 8. मंजिल दूर और सफ़र बहुत है, छोटी सी जिन्दगी की फिकर बहुत है. मार डालती ये दुनिया कब की हमे, लेकिन "माँ" की दुआओं में असर बहुत है. 9. माँ को देख, मुस्कुरा लिया करो, क्या पता किस्मत में, हज़ (तीरथ) लिखा ही ना हो. 10. मौत के लिए बहुत रास्ते हैं पर.... जन्म लेने के लिए केवल माँ. 11. माँ के लिए क्या लिखूँ? माँ ने खुद मुझे लिखा है. 12. दवा असर ना करें तो नजर उतारती है, माँ है जनाब वो कहाँ हार मानती है. हर माँ को ज़रूर समझानी चाहिए अपनी बेटी को ये ज़रूरी बातें राष्ट्रिय सुरक्षित मातृत्व दिवस की शुभकामनाएं राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस: इन चुनौतियों से निपटना जरूरी