मातृत्व को दर्शाती बेहतरीन शायरियां

1. जब चली ठंडी हवा बच्चा ठिठुर कर रह गया माँ ने अपने ला'ल की तख़्ती जला दी रात को.

2. कल अपने-आप को देखा था माँ की आँखों में ये आईना हमें बूढ़ा नहीं बताता है.

3. किस शफ़क़त में गुँधे हुए मौला माँ बाप दिए कैसी प्यारी रूहों को मेरी औलाद किया.

4. किसी को घर मिला हिस्से में या कोई दुकाँ आई मैं घर में सब से छोटा था मिरे हिस्से में माँ आई.

5. किताबों से निकल कर तितलियाँ ग़ज़लें सुनाती हैं टिफ़िन रखती है मेरी माँ तो बस्ता मुस्कुराता है.

6. तेरे दामन में सितारे हैं तो होंगे ऐ फ़लक मुझ को अपनी माँ की मैली ओढ़नी अच्छी लगी.

7. तिफ़्ल में बू आए क्या माँ बाप के अतवार की दूध तो डिब्बे का है तालीम है सरकार की.

8. बच्चे फ़रेब खा के चटाई पे सो गए इक माँ उबालती रही पथर तमाम रात.

9. बहन की इल्तिजा माँ की मोहब्बत साथ चलती है वफ़ा-ए-दोस्ताँ बहर-ए-मशक़्कत साथ चलती है.

10. बर्बाद कर दिया हमें परदेस ने मगर माँ सब से कि रही है कि बेटा मज़े में है.

11. भारी बोझ पहाड़ सा कुछ हल्का हो जाए जब मेरी चिंता बढ़े माँ सपने में आए.

12. बोसे बीवी के हँसी बच्चों की आँखें माँ की क़ैद-ख़ाने में गिरफ़्तार समझिए हम को.

Mother's Day : गजब शायरियां

मदर्स डे: माँ के सम्मान में सिर्फ औपचारिकता क्यों ?

Mother's Day: माँ जो कभी शब्दों में बयां हो नहीं सकती...

Related News