मां-बेटे ने मिलकर इस माध्यम से उड़ाए लाखों रुपये

गुजरात की कोरियर कंपनी के कर्मचारी से 35 लाख की लूट में दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इन आरोपियों ने आगरा के मंटोला क्षेत्र में हाथी घाट पर लूट को अंजाम दिया है. लूट में एक महिला का नाम भी सामने आया है. उसने लूट की रकम को छिपाने में मदद की थी. यह पकड़े गए आरोपी की मां है. इस पर पुलिस ने मां पर भी कार्रवाई की. दोनों को जेल भेज दिया गया है.

किरायेदार छात्र ने किया बच्ची के साथ रेप का प्रयास

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि गुजरात के मेहसाणा की कोरियर कंपनी आर जीतू एंड कंपनी के कर्मचारी प्रकाश पटेल से हाथीघाट पर दो मार्च को 35 लाख रुपये की लूट हुई थी. गुजरात में बैठे युवक ने हाथरस के गिरोह से यह लूट कराई थी. साजिश से लेकर वारदात करने तक में 11 बदमाश शामिल रहे थे. 17 मार्च को पुलिस ने घटना का खुलासा किया था.

इन आरोपीयों को पुलिस ने लिया हिरासत में लिया 

गिरफ्तार आरोपियों में सुरेश सेंगर, पवन, ऋषि कुमार, घनश्याम, दीवान सिंह उर्फ छोटू, आकाश, मनीष उर्फ मनोज थे. इनके पास से 2.17 लाख रुपया कैश और तीन बाइक बरामद की गई थीं. 18 मार्च को दो आरोपी हाथरस के सादाबाद निवासी अशोक उर्फ यशपाल और फिरोजाबाद निवासी टीटू उर्फ प्रदीप गिरफ्तार किए थे. उनके पास से 39 हजार रुपये बरामद किए थे.

डायन कहकर बुलाते थे गांववाले, महिला ने तंग आकर कर ली ख़ुदकुशी

कार का शीशा तोड़ नोटों से भरा बैग ले उड़े चोर, जांच में जुटी पुलिस

सहेली के घर होली मिलने गई थी किशोरी, मिला भाई और कर दिया रेप

Related News