1- समझनी है ज़िन्दगी तो पीछे देखो, जीनी है ज़िन्दगी तो आगे देखो. 2- मैं हमेशा इस बात को स्वीकार करने के लिए तैयार था कि मैं कुछ चीजें नहीं बदल सकता. 3- लहरों से डरकर नौका पार नहीं होती है कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती है. 4- कभी हार ना मानने की आदत ही एक दिन जितने की आदत बन जाती है. 5- सपने वो नहीं जो रात को सोने के बाद आते है, सपने वो होते है जो रात को सोने नहीं देते. 6- खुद का बेस्ट वर्शन बनो किसी और की डुप्लीकेट कॉपी नहीं. 7- जिन्दगी खेलती भी उसी के साथ है, जो खिलाड़ी बेहतरीन होता है,दर्द सबके एक से है, मगर हौसलें सबके अलग अलग है, कोई हताश हो के बिखर जाता है, तो कोई संघर्ष करके निखर जाता है. 8- मनुष्य में द्रढ़ता होनी चाहिए जिद नहीं, बहादुरी होनी चाहिए जल्दबाजी नहीं, दया होनी चाहिए कमजोरी नहीं, ज्ञान होना चाहिए अहंकार नहीं. 9- अगर आप जीत जाओगे तो आप निखर यार आप हार जाओगे तो समझदार बन जाओगे. 10- ये क्या सोचेंगे? वो क्या सोचेंगे? दुनिया क्या सोचेगी? इससे ऊपर उठकर कुछ सोच, जिन्दगीं सुकून का दूसरा नाम हो जाएगी. 11- चलता रहूँगा पथ पर, चलने में माहीर हो जाऊँगा, या तो मंज़िल मिल जायेगी, या अच्छा मुसाफिर बन जाऊँगा. 12- मंजिल चाहे कितनी भी उंची क्यो ना हो दोस्तो! रास्ते हमेशा पेरो के नीचे होते है 13- किसी भी काम में अगर आप अपना 100% देंगे तो आप सफल हो जाएंगे. 14- न भागना है, न रुकना है, बस चलते रहना है, चलते रहना है. 15- भरोसा खुद पर रखो तो ताकत बन जाती है, और दूसरों पर रखो तो कमजोरी बन जाती है. 16- ऊँचे ख्वाबों के लिए दिल की गहराई से काम करना पड़ता है, यूँ ही नहीं मिलती सफलता किसी को मेहनत की आग में दिन रात जलना पड़ता है. 17- वो जो शोर मचाते हैं भीड़ में भीड़ ही बनकर रह जाते हैं, वही पाते हैं जिंदगी में सफलता जो ख़ामोशी से अपना काम कर जाते हैं. 18- जीवन की सबसे बड़ी ख़ुशी, उस काम को करने में हैं, जिसे लोग कहते हैं. “तुम नहीं कर सकते” 19- रास्ते बदलो मत, रास्ते बनाओ. 20- आज मैं जो कुछ हूँ अपने failures की वजह से हूँ. Quotes on Water : पानी है सबसे अनमोल, क्योंकि यही हैं जीवन का मोल इम्तियाज अली के वो डायलॉग जिन्होंने फिल्मों में लगाए चार चाँद इंजीनियरिंग छोड़ मछली पालन करने लगा युवक, हर साल कमा रहा 16 लाख