प्रेरणादायक विचार: आप तब तक नहीं हार सकतें...

1- "यदि मंज़िल न मिले तो रास्ते बदलो !

  क्योंकि वृक्ष अपनी पत्तियाँ बदलते हैं जड़े नहीं!!"

 

2- "कोशिश हमेशा आखरी सांस तक करनी चाहिए !

या तो लक्ष्य हासिल होगा या अनुभव !!"

 

3- "इंतज़ार करने वालो को सिर्फ उतना मिलता है !

जितना कोशिश करने वाले छोड़ देते है !!"

 

4- "जितने वाले कुछ अलग चीज़े नहीं करते !

 बस वो चीज़ो को अलग तरीके से करते हैं !!

 

5- "आप तब तक नहीं हार सकतें !

जब तक आप कोशिश करना नहीं छोड़ देते !!"

 

6- "जब तक किसी काम को किया नहीं जाता !

तब तक वह असंभव ही लगता है !!"

7- "उड़ने में बुराई नहीं है, आप भी उड़े !

लेकिन उतना ही जहां से ज़मीन साफ दिखाई  दें !!"

 

8- "पसंद है मुझे उन लोगों से हारना !

जो मेरे हारने की वजह से पहली बार जीते हैं !!"

 

9- "जीतने का असली मज़ा तो तब है !

जब सब आपके हारने का इंतज़ार कर रहे हो !!

 

10- "सफलता के लिए किसी भी ख़ास समय का

 इंतज़ार मत करो !

बल्कि अपने हर समय को ख़ास बनालो !!"

 

'हैप्पी बर्थडे जाना' लिखकर हनी सिंह ने गर्लफ्रेंड को किया जन्मदिन विश

145,000 से लेकर 195,000 तक, माधुरी दीक्षित के बेहतरीन साड़ी कलेक्शन

'बस रोता रहता था', ऋतिक रोशन का छलका दर्द

Related News