मोटोरोला ने इस साल काफी सारे स्मार्टफोन मोबाइल मार्केट में उतारे है. मोटो को चाहने वाले लोगो के लिए एक बेहद ही अच्छी खबर की आने वाले स्मार्टफोन में मोटो अपने यूजर के लिए 5000mAh के बैटरी के साथ स्मार्टफोन लेके आने वाला है. ट्रेकड्रॉयडर की सामने आयी रिपोर्ट के अनुसार मोटो के आने वाले स्मार्टफोन E4 की तस्वीरों के लीक होने की सामने आयी है. भविष्य में आने वाले स्मार्टफोन मोटो E4 में 5.5 इंच के डिस्प्ले के साथ 720x1280 HD रेजोलुशन वाला डिस्प्ले होगा. इसके अलावा प्रोसेसर के बारे में बात करे तो 1.3 गीगाहर्ट्ज MT6737M चिपसेट हो सकता है. वही दूसरी सामने आने वाली रिपोर्ट की बात करे तो फ्यूचरडॉटदे की एक रिपोर्ट में अमेरिकी मार्केट में Moto E4 के अनलॉक वैरिएंट की कीमत सामने आयी है. इस की कीमत 150 यूरो के हिसाब से 10500 रुपये एव E4 प्लस वैरिएंट की कीमत 190 यूरो यानि 13300 रूपये होती है. इस स्मार्टफोन के 3GB वैरिएंट की ज्यादा होगी. निचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के किये बने रहे व स्टोरी शेयर करे. Oppo F3 Plus का पढ़े रिव्यू OnePlus 5 को लेकर सामने आई नई जानकारी Zen ने लॉन्च किया 5,749 कीमत का स्मार्टफोन जल्द लॉन्च होगा हैक प्रूफ स्मार्टफोन इंटेक्स ने लॉन्च किया Aqua 3G Pro Q स्मार्टफोन भारत में लांच हुआ 22 भाषाओं वाला Smartphone ! ज़ेन एडमायर मेटल लांच हुआ !