Lenovo के आने वाले स्मार्टफोन में एक नाम है. Moto E4 स्मार्टफोन के लीक होने कि खबर सामने वाई है. इसकी कीमत मार्केट में 10,500 रुपये बताई जा रही है. इस स्मार्टफोन की प्राप्त हुई जानकारी के हिसाब से लेटेस्ट एंड्राइड वर्जन 7.1.1 नूगा पर चलने के बारे में बताया जा रहा है. स्मार्टफोन की डिस्प्लै 5 इंच के साथ 720x1280 पिक्सल के साथ LED डिस्प्ले होता है. Moto के इस स्मार्टफोन में 1.3 गीगाहर्ट्ज मीडियाटेक MT6737M क्वाडकोर चिपसेट होने के कारण परफॉरमेंस के बेहतर होने की उम्मीद है.इसमें रैम को 2GB ही रखा गया है. स्टोरेज को लेकर 16GB इंटरनल है लेकिन SD कार्ड की मदद से स्टोरेज क्षमता को बढ़ाया जाता है. फोटोग्राफी के लिए मोटो E4 में 8 मेगापिक्सल मेन एव 5 मेगापिक्सल फ्रंट सेंसर होगा. स्मार्टफोन के पावर के लिए 2800mAh की बैटरी दी गयी है. कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE,ब्लूटूथ 4 .2,वाई-फाई 802.11 N GPS जैसे फीचर होंगे. निचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के किये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे. जानिए इस बार का शघांई का ऑटो शो कैसा रहा TVS ने लॉन्च की नई स्टार सिटी प्लस, जाने खासियत iPhone 8 ने बैक में होगा फिंगर प्रिंट फंक्शन ! नये Lg G6 स्मार्टफोन को यहाँ से खरीद पायेगे ! ड्यूल कमरे वाला New LG स्मार्टफोन भारत में लांच हुआ! OnePlus 3T के बाद अब जल्द लॉन्च होगा OnePlus 5 इन देशो में xiaomi Mi 6 लांच नहीं होगा!