जल्द ही मोटोरोला एक नया फ़ोन पेश करने वाली है, लेकिन इससे पहले एक बार फिर इस फ़ोन के कुछ अहम और दमदार फीचर्स एवं स्पेसिफिकेशन्स लीक हुए हैं. बताया जा रहा है कि Moto G7 स्मार्टफोन में वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले के अलावा कई नए फीचर्स होंगे. वहीं Moto G6 के मुकाबले इसके बेजल को भी पतला बनाया जा सकता है. Moto G7 के संभावित फीचर्स... सबसे पहले बात करते हैं स्मार्टफोन के डिजाइन की तो इसमें Moto G6 के मुकाबले पतला बेजल होगा. वहीं फोन का स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो भी ज्यादा बताया जा रहा है. जबकि इसके अलावा Moto G7 में वाटरड्रॉप नॉच फीचर मिलेगा. यह कंपनी का पहला स्मार्टफोन हो सकता है जिसे वाटरड्रॉप नॉच फीचर के साथ कंपनी लॉन्च कर सकती है. इस फोन के फ्रंट में सिंगल कैमरा भी दिया जा सकता है जबकि रियर में दो कैमरे होंगे. इसकी बाद ड्यूल रियर कैमरे को LED फ्लैश के साथ लाया जाएगा. फोन 3GB और 4GB रैम वेरिएंट्स में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है. वहीं इसमें 6.24 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले भी हो सकती है. फ़िलहाल इस फ़ोन की बैटरी की जानकारी नही मिल सकी है. पहले 80 करोड़ रु का जुर्माना, अब Facebook हेडक्‍वार्टर को बम से उड़ाने की धमकी एक बाद फिर शाओमी ने किया कमाल, सबसे धाकड़ फ़ोन की फ्लैश सेल शुरू अब INSTAGRAM में भी Whatsapp वाला मजा, जानिए कैसे ? उड़ी JIO की रातों की नींद, AIRTEL ने शुरू कर दिया है कुछ ऐसा काम ?