मोटोरोला ने पिछले साल नवंबर में भारत में अपने स्मार्टफोन मोटो एक्स4 को लांच किया था. फरवरी 2018 से इस मोटो एक्स4 की बिक्री शुरू की गई थी, वहीं मई 2018 से फोन अमेजॉन पर उपलब्ध हुआ था. भारत में लांचिंग के समय मोटो एक्स4 के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 20,999 रुपये थी जो अब 13,999 रुपये हो गई है. बता दें कि इस पर 7 हजार रु की भारी छूट मिल रही है. हाथ धोकर JIO के पीछे पड़ी ये कंपनियां, पेश किए 6 कॉम्बो प्लान मोटो एक्स4 की कीमत में कटौती की जानकारी मुंबई के मशहूर महेश टेलीकॉम से प्राप्त हुई है. खासियत की बात करें तो इसे IP68 रेटिंग मिली है यानि यह फोन पूरी तरह से वाटरप्रूफ है. इसके अलावा फोन में डुअल रियर कैमरा और ऑडियो ब्लूटूथ मल्टी स्ट्रीमिंग फीचर भी मौजूद है. यानि ब्लूटूथ के साथ आप एक बार में 4 ब्लूटूथ डिवाइस को एड कर सकते हैं. कहीं चोरी-छिपे आपकी चैट किसी और के पास तो नही पहुंच रही, अभी पाए इससे छुटकारा 5.2 इंच आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले, 2.2 गीगाहर्ट्ज का स्नैपड्रैगन 630 प्रोसेसर, ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 508 जीपीयू फ़ोन में मौजूद है. फोन के स्टोरेज को 2टीबी तक आप बढ़ा सकते हैं. किसी साइट या कंप्यूटर में बिना पासवर्ड लॉगिन कर सकेंगे. फोन में डुअल कैमरा सेटअप है जिनमें एक कैमरा 12 मेगापिक्सल का और दूसरा 8 मेगापिक्सल का बताया जा रहा है. फोन 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज की कीमत 20,999 रुपये थी जो अब 13,999 रुपये हो गई है, वहीं 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 22,999 रुपये और 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 24,999 रुपये है. इसकी बैटरी क्षमता की बात की जाए तो वह 3000 एमएएच है. यह भी पढ़ें... गूगल पिक्सल 2 एक्सएल में 27,501 रुपये की भारी-भरकम कटौती, जानिए कैसे उठाए फायदा ? 3 दिन पहले लॉन्च हुए MOTO के इस फ़ोन को जल्द मिल रहा है यह बड़ा अपडेट OMG...! 32,000 रुपये का iPhone बिक रहा है 1 लाख 45 हजार रु में