लेनोवो स्मार्टफोन निर्माता कंपनी के द्वारा अपने स्मार्टफोन में मोटो एक्स फाॅर्स में अब तक का सबसे बड़ा अपडेट जारी किया है. जिसका सर्वप्रथम लाभ लैटिन अमेरिका के यूजर के द्वारा लिया जायेगा. हम बात कर रहे है, स्मार्टफोन के ऑपरेटिंग सिस्टम को लेटेस्ट एंड्रॉइड वर्जन के साथ जारी करने की. वैसे आपको बता दे यह स्मार्टफोन से पहले से काफी सुरक्षाओं से लैस है. मोटो एक्स फाॅर्स में डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए शैटरशील्ड डिस्प्ले एव स्क्रीन पर एलुमिनियम रिडिंग कोर से बने इस स्मार्टफोन में एक एमोलेड स्क्रीन भी है. कंपनी की माने तो यह स्मार्टफोन किसी भी पत्थर पर गिराने के बाद भी ड्यूल लेयर टच स्क्रीन पैनल के चलते नहीं टूटेगा. साथ ही खास बात यह भी है कि जिन भी यूजर को इस अपडेट का नोटिफिकेशन आता है तो वह खुद ही अपने स्मार्टफोन में यह अपडेट देख पायेगे. स्मार्टफोन के इस अपडेट के बाद मोटो एक्स फाॅर्स को दोहरी सुरक्षा से लैस स्मार्टफोन कहना गलत नहीं होगा. निचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के किये बने रहे व स्टोरी शेयर करे. भारत में ये कंपनिया भी लेकर आने वाली है VoLTE सर्विस, JIO को देगी टक्कर Idea ने शुरू की अपनी 4G सेवा, दे रहा है 10GB 4G डाटा फ्री ड्यूल रियर कमरे के साथ लांच होने वाला है MOTO का नया स्मार्टफोन Xiaomi ने अपने इन स्मार्टफोन को प्री-ऑर्डर के लिए करवाया उपलब्ध