लेनोवो के स्वामित्व वाली अमेरिकी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मोटोरोला जल्दी ही अपने नए स्मार्टफोन को लांच करने वाली है. जिसे वह 30 जून को लांच कर सकती है. इसके बारे में हाल में कुछ जानकारिया लीक हुई है जिसमे इसके लांच संबंधी तथा इसके फीचर्स को लेकर जानकारी मिली है. जिसके चलते इसे 30 जून को लांच किया जा सकता है. मोटोरोला के Moto X4 स्मार्टफोन के बारे में सामने आये फीचर्स में बताया गया है कि Moto X4 स्मार्टफोन में 5.5-इंच की डिस्प्ले दिए जाने के साथ क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 660 चिपसेट, 4GB रैम के साथ 64GB की इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है. यह स्मार्टफोन IP68 सर्टिफाइड होगा. फोन को 30 मिनट तक के लिए पानी के अन्दर भी इस्तेमाल किया जा सकता है. फोटोग्राफी के लिए इसमें बैक में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया जायेगा. Moto X4 motorola कंपनी का पहला ऐसा स्मार्टफोन होगा जो ड्यूल कैमरा के साथ आयेगा. पावर के लिए इसमें क्विक चार्ज 3.0 से लैस 3800mAh क्षमता की बैटरी दी जा सकती है. New Honor 9 स्मार्टफोन के फुल स्पेसिफिकेशन, जाने ! Huawei new Honor 9 तीन वेरिएंट के साथ लांच हुआ, जाने कीमत ! ओप्पो का Oppo R11 Plus स्मार्टफोन हुआ लांच, जाने क्या है इसमें खास क्या है नया सोनी एक्सपीरिया एक्सज़ेड प्रीमियम में, जाने !