मोटोरोला अपना 48 मेगापिक्सल कैमरे वाला स्मार्टफोन जल्द ही लॉन्च करने वाली है. कंपनी के नए फोन Motorola One Vision को लेकर कुछ ख़बरें सामने आई है. बता दें कि स्पेसिफिकेशन्स से जुड़ी अब तक कई जानकारियां सामने आ चुकी हैं. वहीं अब इस फोन की नई तस्वीर देखने को मिली है. जिससे इसकी खूबियों और डिजाइन के बारे में पता चल सका है. आप देख सकते हैं कि इस तस्वीर में फोन के लेफ्ट कॉर्नर पर सेल्फी कैमरे के लिए पंच होल डिस्प्ले मिल रहा है. साथ ही आपको बता दें कि फोन के बैक पैनल की बात की जाए तो इस पर वर्टिकली ड्यूल रियर कैमरा सेटअप इसमें मिलेगा. बता दें कि कैमरे के साइड में पिक्सल की जानकारी सामने नहीं आई है. अतः जिससे यह साफ हो गया है कि इन दोनों में से एक कैमरा 48 मेगापिक्सल का मिलेगा. ग्लॉसी फिनिश के साथ आने वाले इस नए फोन में मोटोरोला के लोगो के साथ फिंगरप्रिंट सेंसर भी नजर आ रहा है. साथ ही फोन के नीचे ऐंड्रॉयड वन की ब्रैंडिंग दिख रही है. बैटरी की बात की जाए तो पावर के लिए फोन में 3500mAh की बैटरी मिलेगी जो कि 18W सपॉर्ट करेगी. कीमत की बात के जाए तो फोन की कीमत 20,000 रुपये से कम रह सकती है. इस तरह से कमाएं 36 हजार रु, यह है जरूरी योग्यता जल्द से जल्द कर दें आवेदन, CIPET में निकली वैकेंसी Samsung Galaxy A90 की खासियत लीक, पॉप अप कैमरा से बन जाएगा खास 5 हजार रु तक कम हुई इस फोन की कीमत, आकर्षक फीचर्स से ही जीत लेगा दिल