जल्द ही भारतीय बाजार में मोटोरोला का लेटेस्ट फोन मोटोरोला One Power लॉन्च होनेजा रहा है. यह मिड-रेंज फोन 24 सितम्बर को इंडिया में उतारा जायेगा. आपको बता दें कि लेनोवो की स्वामित्व वाली इस कम्पनी ने यह स्मार्टफोन बर्लिन में आयोजित IFA 2018 शो में पेश किया गया था. गूगल के एंड्राइड वन प्रोग्राम के तहत आने वाले इस फोन में मैक्स विज़न डिस्प्ले के साथ कई खास फीचर दिया गए हैं. भारतीय बाजार में इसके कीमत करीबन 14,000 रूपये या इसके आसपास ही रखी जाएगी. खबरों की माने तो मोटोरोला का यह फोन शाओमी के पॉपुलर फोन रेडमी नोट 5 प्रो को सीधी टक्कर देगा. लॉन्चिंग के बाद यह फोन सेल के लिए अक्टूबर के महीने में उपलब्ध होगा. यह स्मार्टफोन स्टॉक एंड्राइड ओरियो 8.1 पर काम करता है और इसमें 6.2 इंच का मैक्स विज़न फुल एचडी+ डिस्प्ले 19:9 एस्पेक्ट रेश्यो और नौच डिज़ाइन के साथ मिलेगा. इस फोन में आपको 5000mAh की दमदार बैटरी मिल जाएगी जो सिर्फ 15 मिनट चार्ज करने पर 6 घंटे का यूजेज टाइम देती है. motorola के इस फ़ोन में आपको 4GB की रैम और 64GB की स्टोरेज भी मिलेंगी. अब बात करते हुई इसके कैमरा सेटअप के तो आपको बता दें कि इस फोन में 16MP और 5MP का डबल रियर कैमरा मौजूद है. सेल्फी के शौकीनों के लिए इसमें कंपनी ने 12MP का कैमरा दिया है. यह भी पढ़ें... दुनिया के सबसे पतले फ़ोन पर 12 हजार रु का डिस्काउंट, फीचर कर देंगे हैरान इस कंपनी ने लॉन्च किया अपना पहला स्मार्टफोन भारत में कब लॉन्च होगा शाओमी Mi Mix 3 ? जानिए कैसे खरीद सकते है Honor 7S, शुरू हुई ओपन सेल ...तो घर आकर उठा ले जाएगी पुलिस, GOOGLE पर गलती से भी ना सर्च करें ये चीजें