नई दिल्ली : मोटो के नए स्मार्टफोन के बारे में कोई खास जानकारी सामने नहीं आयी है की लेकिन लीक हुई तस्वीरों से जानकारी मिली है की कंपनी मोटो G4 और G4 प्लस के नेक्स्ट वर्जन पर काम कर रही है जो की मोटो जी5 और मोटो जी5 प्लस है. अभी तक मोटो का लेटेस्ट स्मार्टफोन भारत में मोटो Z है साथ ही कयास लगाए जा रहे है की जल्द ही मोटो का एक और नया स्मार्टफोन मोटो एम् जल्द ही लांच किया जायेगा. मोटो जी के पांचवी पीढ़ी के मोटो जी डिवाइस के तस्वीरें व स्पेसिफिकेशन ऑलाइन लीक हो गए हैं. जिसके स्क्रीनशॉट द एंड्रॉयड सोल ने पोस्ट कीं है. अगर इस जानकारी को सही माने तो और स्पेसिफिकेशन की बात करें तो मोटो जी5 और मोटो जी5 प्लस में एक जैसे ही स्पेसिफिकेशन होंगे अंतर ये होगा की मोटो G5 प्लस में फिंगर प्रिंट फ्रंट में होगा जबकि मोटो G5 में नहीं होगा. वही मोटो G5 में 13 MP और G5 प्लस में 16 मेगापिक्सल कैमरा होगा. दोनों ही एंड्रॉयड 7.0 नूगा के साथ आएंगे. इस लीक से पता चलता है कि 8 मार्च को ये फोन लॉन्च किया जा सकता है. भारत में इन फोन के सबसे पहले लॉन्च होने की उम्मीद है. अभी तक आधिकारिक जानकारी नहीं दी गयी है. जिओ के नए ऑफर से परेशान न हो, मिलेगी ज्यादा स्पीड कैसे चुने अपना पसंदीदा लैपटॉप