लेनोवो के स्वामित्व वाली कंपनी मोटोरोला ने अपना स्मार्टफ़ोन Motorola P30 चीन में जुलाई में लॉन्च कियाआ था. दरअसल पी30 चीन में स्मार्टफ़ोन की एक नई सीरीज़ है जिसमें खुद P30 और P30 Note जैसे मॉडल शामिल किए गए हैं. मोटोरोला की आधिकारिक वेबसाइट पर कुछ समय के लिए P30 Play लिस्टेड भी था, वहीं अब कंपनी स्टैंडर्ड पी30 का नया कलर वेरिएंट लेकर मौजूद है. Flipkart Grand Gadget Days Sale : लैपटॉप पर 30 हजार रु की छप्पड़फाड़ छूट, महज 432 रु EMI आपको बता दें कि मोटोरोला ने अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर नया ऑरोरा ग्रेडिएंट कलर लिस्ट किया है और सोशल मीडिया पर इसकी सेल के बारे में भी कुछ जानकारियां मिली हैं. पी30 का ऑरोरा ग्रेडिएंट कलर 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है. इसकी सेल आज से शुरू की गई है. आप इसे Tmall, Motorola.com और Lenovo जैसे पोर्टल से खरीद सकते हैं. Infinix ने पेश किया अपना नया स्मार्टफोन, जियो दे रही 2200 रु की महाछूट भारतीय मुद्रा में इसकी कीमत 25,500 रुपए है. इस फ़ोन में डुअल रियर कैमरा और फिंगरप्रिंट रीडर है. 6.2 इंच का फुल एचडी प्लस 2246 x 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन और 19:9 का आस्पेक्ट रेशियो मौजूद है. बता दें कि इसकी बैटरी क्षमता 3000 एमएएच की है. जहां इसका 18 वॉट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है. पहली सेल में बिके थे 6 लाख स्मार्टफोन, क्या आज फिर इतिहास रचेगा Redmi Note 6 Pro ? भारत में लॉन्च हुआ Realme U1, दुनिया के किसी फ़ोन में नही है यह खासियत ? खुशखबरी : अब बैंक चेक भी ATM से ही हो जाएगा कैश, आ रही है नई आधुनिक एटीएम मशीन