पूर्व भारतीय अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज और मौजूदा कोच जयंतीलाल ननोमा का एक सड़क हादसे में निधन हो गया. पुलिस के अनुसार जयंतीलाल रविवार रात अपने एक साथी के साथ बांसवाड़ा से डूंगरपुर लौट रहे थे, तभी सागवाड़ा रोड पर वरदा थाने के आगे उनकी कार अनियंत्रित होकर पलट गई. घटना में जयंतीलाल के सिर में गंभीर चोट आई और खून ज्यादा बहने की वजह से उनकी मौत हो गई. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और साथी समेत जयंतीलाल को एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां डॉकटर्स ने उन्हें उदयपुर रेफर कर दिया, इसके पहले कि जयंतीलाल उदयपुर पहुंच पाते उससे पहले ही उनकी मौत हो गई. 34 वर्षीय ननोमा की एक बेटी भी है. 2013, 2015 और 2018 में भारतीय तीरंदाजी टीम के कोच रहे चुके ननोमा वर्तमान में डूंगरपुर जिला खेल अधिकारी के पद पर कार्यरत थे, उन्होंने अपनी देखरेख में राजस्थान से कई तीरंदाजों को तैयार किया. OMG! कोरोना संकट के बीच शुरू हुआ मैच तभी पहुंच गई पुलिस बेर्बाटोव का बड़ा बयान, कहा- बायर्न म्यूनिख जीत सकती है चैम्पियंस लीग भारतीय टीम के इन क्रिकेटरों के पास है खूब पैसा, लेकिन अब भी नहीं भूले अपने पुराने दिन