ग्वालियर राजघराने की राजमाता और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे सिंधिया का बुधवार सुबह देहांत हो गया है। वह 70 साल की थीं। माधवी राजे लंबे समय से तबियत ख़राब चल रही थी। 15 फरवरी को उन्हें एम्स में भर्ती किया गया था और तब से ही उनकी तबियत खराब चल रही थी। दिल्ली के एम्स से जुड़े सूत्रों ने बोला है कि माधवी राजे ने सुबह 9:28 बजे अंतिम सांस ली। बीते कुछ दिन से वह वेंटिलेटर पर थीं और जिंदगी के लिए लड़ रही थीं। उन्हें 15 फरवरी को एम्स में भर्ती किया गया था। उन्हें सेप्सिस के साथ निमोनिया भी हुआ था। ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना-शिवपुरी संसदीय सीट से बीजेपी के प्रत्याशी हैं, जहां सात मई को मतदान हुआ था। चुनाव प्रचार के दौरान भी सिंधिया का लगातार दिल्ली दौरा होता था। खबरों का कहना है कि बीजेपी के कद्दावर नेता और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां राजमाता माधवी राजे सिंधिया मूल रूप से नेपाल की निवासी थी। उनका नेपाल के राजघराने से संबंध था। उनके दादा जुद्ध शमशेर बहादुर नेपाल के प्रधानमंत्री थे। वर्ष 1966 में उनका माधवराव सिंधिया के साथ उनका विवाह हुआ था। 15 फरवरी को किया गया था भर्ती: खबरों की माने तो माधवी राजे को सांस में तकलीफ होने पर 15 फरवरी को दिल्ली के एम्स में भर्ती कर दिया गया था। वह लाइफ सपोर्ट सिस्टम (वेंटिलेटर) पर थीं। खुद ज्योतिरादित्य ने गुना में चुनाव प्रचार के बीच राजमाता के बीमार होने की जानकारी दी थी। दो मार्च को 195 प्रत्याशियों की सूची में बीजेपी ने सिंधिया को गुना-शिवपुरी से उम्मीदवार बनाया था। इसके 3 दिन बाद सिंधिया ने अपने क्षेत्र में पहला कार्यक्रम किया था। इस बीच उन्होंने बताया था कि राजमाता पिछले कुछ दिनों से बीमार है। आप लोगों में भी तो मेरा भाई, बहन, मां-पिता हैं। मैं परिवार को परेशानी में नहीं देख सकता। ओलावृष्टि ने फसलों को बर्बाद कर दिया था। ऐसे दुख के समय में मुझे भी आपसे मिलने आना ही था। झाँसी में राहुल गांधी ने दोहराए अपने वादे- सरकार बनते ही खटाखट पैसे देंगे, अग्निवीर योजना को फाड़कर फेंक देंगे '5 आतंकी खाना मांग रहे हैं..', जम्मू कश्मीर में ग्रामीणों की सूचना से अलर्ट हुए सुरक्षाबल, घुसपैठिया जहीर खान गिरफ्तार पतंजलि आयुर्वेद के खिलाफ अदालत पहुंचा IMA अब खुद फंसा ! सुप्रीम कोर्ट ने जमकर फटकारा