बॉलिवुड में अधिकांश स्टारकिड रोमांटिक फिल्मों से डेब्यू करते हैं. इस लिस्ट में अब एक और नाम जुड़ा है और वो है करण देओल जो सनी देओल के बेटे हैं. इसी के साथ सेहर बाबा भी बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं. हाल ही में ये फिल्म रिलीज़. चलिए आपको बता देते हैं कैसी रही ये फिल्म. कलाकार : सहर बांबा, करण देओल निर्देशक : सनी देओल मूवी टाइप : romance,drama अवधि : 2 घंटा 33 मिनट रेटिंग : 2.5/5 कहानी: फिल्म की कहानी है एक विडियो ब्लॉगर सहर सेठी (सहर बांबा) की जो एक पर्वतारोही करण सेहगल (करण देओल) के साथ ट्रेकिंग पर निकलती है और उसके प्यार में डूब जाती है. लेकिन इन दोनों का प्यार कैसे शुरू होता है और कैसा मोड़ लेती हैं इनकी लव स्टोरी यही फिल्म की कहानी है. फिल्म में करण की अपनी ट्रेकिंग कंपनी है वहीं सहर देश की सबसे बड़ी विडियो ब्लॉगर हैं जो अपने फैमिली रीयूनियन से बचने के लिए घूमने निकल जाती हैं. यहीं उन्हें करण के साथ घूमते हुए उनसे लड़ते-झगड़ते प्यार हो जाता है. यानि कुल मिलाकर फिल्म की कहानी लव स्टोरी पर ही है. रिव्यू: फिल्म का फर्स्ट हाफ लीड पेयर के परिचय और उनके लड़ाई झगड़े में निकल जाता है. हालांकि इस दौरान आपको हिमाचल प्रदेश के कुछ बेहद खूबसूरत नजारे फिल्म में देखने को मिलते हैं जिन पर नजरें ठहर जाती हैं. फिल्म के गानों में ये नज़ारे देखने को मिले हैं और फिल्म में भी ये घटाएं देखी जा सकती हैं. निर्देशक : फिल्म की सिनोमटॉग्रफी कमाल की है लेकिन दोनों लीड कैरेक्टर्स से दर्शक जुड़ नहीं पाते हैं. सहर का किरदार एक विडियो ब्लॉगर और उभरती हुई गायिका का है जो एक भी चीज के लिए कमिटेड नहीं दिखती हैं. वहीं किरदार कमजोर लिखे जाने के बावजूद दोनों ही नए कलाकार ऐक्टिंग में ठीक ठाक हैं. डायरेक्टर सनी देओल एक साधारण और प्योर लव स्टोरी बनाना चाहते थे लेकिन ढीले तरीके से लिखी गई स्टोरी और किरदारों से यह संभव नहीं हो पाया. एक्टिंग : करण पर्दे पर नैचरल लगते हैं लेकिन उनकी डायलॉग डिलिवरी कुछ खास मजबूत नहीं है. सहर कैमरे के सामने कॉन्फिडेंट और प्रॉमिसिंग दिखती हैं. सहर इमोशनल सीन्स में अच्छी लगती हैं लेकिन उन्हें कॉमिडी के लिए अपनी टाइमिंग सुधारनी चाहिए. लीड पेयर की केमिस्ट्री आपको आकर्षित नहीं करती है लेकिन फिल्म का म्यूजिक बेहद शानदार बन पड़ा है. क्लााइमैक्स तक फिल्म में आपको भरपूर ड्रामा देखने को मिलेगा लेकिन आप इससे जुड़ाव महसूस नहीं कर पाते हैं. क्यों देखें: देओल फैमिली के पक्के फैन हैं तो करण के डेब्यू के लिए फिल्म देख सकते हैं. 20 सितम्बर को होने वाली है इन 5 बड़ी फिल्मों की टक्कर, कौनसी होगी हिट PPDKP : दादा धर्मेंद्र ने देखीं पोते करण की फिल्म, जानिए क्या कहा ?