आज 75 रुपए में मिल रही हर फिल्म की टिकट, जानिए कौन सी फ़िल्में हुईं हैं रिलीज

देश भर के मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया और सिनेमाज ने National Cinema Day 2022 मनाने के लिए 23 सितंबर को सिनेमा प्रेमियों के लिए बड़ी घोषणा की है। जी दरअसल एसोसिएशन ने राष्ट्रीय सिनेमा दिवस इस मौके पर सिनेमाघरों में सिर्फ 75 रुपये में फिल्‍म (Movie tickets at just Rs 75) दिखाए जाने का ऐलान किया था जो आज है। इसका फायदा सभी आयु वर्ग के फिल्मी दर्शकों को मिल रहा  है। जी दरअसल दर्शक 75 रुपये में ‘ब्रह्मास्त्र‘ को भी देख सकते हैं।

आपको बता दें कि मूवी टिकट मात्र Rs 75 देशभर में 4,000 से अधिक थिएटरों पर उपलब्ध होगी। जी हाँ और अगर आप इस मौके का लुत्फ उठाना चाहते हैं, तो आपको बिल्कुल देर नहीं करनी चाहिए क्योंकि टिकट सस्ती होने के कारण जल्द ही खत्म हो रही हैं। जी हाँ, आप चाहे तो 23 सितंबर के लिए राष्ट्रीय सिनेमा दिवस पर 75 रुपये की मूवी टिकट ऑनलाइन बुक कर सकते हैं और आज आप चाहे तो मूवी काउंटर पर जाकर भी टिकट खरीद सकते हैं।

 

Koo App

 

Koo App

आप BookMyShow, Paytm, और अन्य जैसे थर्ड पार्टी एप्लिकेशन पर भी 75 रुपये में मूवी टिकट बुक कर सकते हैं। वहीँ कुछ सिनेमा स्क्रीन जैसे कि आईनॉक्स 80 रुपये में मूवी टिकट बेच रहे हैं क्योंकि इस कीमत में मूवी टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म पर भुगतान किए गए इंटरनेट शुल्क शामिल नहीं हैं।

23 सितंबर को रिलीज हुई फिल्में अवतार: English चुप: Hindi डोंगालूंनरु जाग्रतः: Telugu अल्लुरी: Telugu धोखा राउंड D कार्नर: Hindi

श्रीदेवी बनी 'अंगूरी भाभी', वीडियो ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा

जल्द ही WhatsApp पर बंद होने जा रही है ये सुविधाएं, जारी हुए नए नियम

सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में पत्रकारों ने पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन

Related News