जिन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर नहीं दिखाया कमाल, जानिए क्या है उनका OTT पर हाल

‘भूल भुलैया 3’, ‘स्त्री 2’, ‘कल्कि 2898 एडी’ और ‘पुष्पा 2’ सहित इस वर्ष कई मूवीज ने बॉक्स ऑफिस पर हंगामा मचाया है, इतना ही नहीं इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर मेकर को भी मालामाल करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. लेकिन कई मूवीज ऐसी भी थी जो कि बॉक्स ऑफिस पर अपना फ्लॉप भी हुई और फैंस के दिल को भी जीत नहीं पाई. खेर इन फिल्मों ने तो अपनी लागत भी वसूल नहीं  कर पाई. और ये फिल्में पूरी तरह से फ्लॉप ही साबित हुई. भले ही इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा हंगामा नहीं मचाया हो लेकिन इन फिल्मों के OTT राइट्स ने बंपर  कमाई कर ली है. तो चलिए जानते है इन फिल्मों के बारें में विस्तार से...

जिगरा: फिल्मों की लिस्ट में जिगरा का नाम सबसे पहले नंबर पर बनी हुई है, इस मूवी के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारें में बात करें तो इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर लेकर 56 करोड़ का ही कारोबार किया, जबकि इस मूवी का बजट लगभग 90 करोड़ था. लेकिन इस मूवी ने अपने OTT राइट्स से अपने बजट की पूरी भरपाई कर ली है. इस मूवी के OTT राइट्स 90 करोड़ रुपए में ही सेल किए गए है. 

इंडियन 2 : इस मूवी में कमल हासन ने अपनी एक्टिंग से अपने फैंस का दिल जीता है, कहने के लिए इस मूवी को 200 करोड़ में तैयार किया गया था, लेकिन इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखाया और दुनियाभर में इसने केवल 148 करोड़ का ही कारोबार किया, इतना ही अब इस मूवी के OTT राइट्स बेचे जाने की खबर भी सामने आ रही है. ऐसा कहा जा रहा है कि इंडियन-2 के OTT राइट्स फिल्म के बजट के अनुसार सेल किए गए है इस मूवी को लगभग 200 करोड़ में ही ख़रीदा गया है. 

मैरी क्रिसमस: कटरीना कैफ और विजय सेतुपति दोनों ही इंडस्ट्री के जाने माने कलाकार में से एक कहे जाते है, दोनों ही कलाकारों को अपने फैंस का दिल जीतना बखूबी आता है. कुछ समय पहले ही कटरीना कैफ और विजय सेतुपति की फिल्म मैरी क्रिसमस को लेकर ख़बरें सामने आई थी, इस मूवी की कमाई केवल 26 करोड़ पर रुक गई, जबकि इस मूवी का बजट 60 करोड़ बताया जा रहा है. लेकिन अब खबरें आ रही है कि इस मूवी के OTT राइट्स सेल किए जा चुके है, इसके OTT राइट्स की कीमत 60 करोड़ ही बताई जा रही है, और अब इस मूवी को आप नेटफ्लिक्स पर आप आसानी से देख सकते है. 

Related News