MP Board 2017 : 12वीं कक्षा में विदिशा के संयम जैन ने किया टॉप, सीधी की अनुष्का जौहरी दूसरे स्थान पर

हाल ही में मिली जानकारी के मुताबिक़ बताया जा रहा है की मध्‍यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी किया गया है .इस परीक्षा में विदिशा के संयम जैन ने किया टॉप वहीं सीधी की अनुष्का दूसरे स्थान पर रही.

संयम जैन ने बारहवीं कक्षा के गणित में 500 में से 485 अंक टॉप पर रहे,संयम जैन के पिता दूसरे की दुकान में मजदूरी करते थे.मां एक प्रायवेट स्कूल में शिक्षिका हैं और कुछ ट्यूशन पढ़ाकर जैसे-तैसे परिवार पालती हैं, लेकिन इसी परिवार के होनहार बेटे संयम जैन को मप्र बोर्ड की हायर सेकंडरी परीक्षा में मप्र टॉप करने की सूचना मिली है.जबकि सीधी की अनुष्का जौहरी को 500 में 472 अंक लाकर दूसरे नंबर पर रहीं.

बताया जा रहा है की मध्‍यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मेरिट में आने वाले छात्र-छात्राओं का सम्मान भी किया,

इस परीक्षा में बैठे समस्त छात्र अपना परीक्षा परिणाम बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट mpresults.nic.in पर जाकर चैक कर सकते हैं. 

बताया जा रहा है की इस परीक्षा में बहुत से छात्रों ने हिस्सा लिया था .इसके अतरिक्त छात्र www.mpbse.nic.in पर जाकर भी अपना परिणाम देख सकते है 

MBSE HSSLC Class 12 exam Result: मिजोरम बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित

GSHSEB HSC :12वीं कक्षा की साइंस स्‍ट्रीम का परीक्षा घोषित ,81.8 9 प्रतिशत छात्र पास

गुजरात उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड:12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम होगा जारी

Tamil Nadu के 12 वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम हुए जारी

 

Related News