म.प्र : आज 11 बजे 10 वीं और 12 वीं के नतीजे एक साथ घोषित करेगा माशिम

भोपाल : मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिम) 10वीं और 12वीं का रिजल्ट आज सुबह 11 बजे घोषित करेगा। दोनों परीक्षाओं के रिजल्ट mpbse.nic.in और mpresults.nic.in पर जाकर देखे जा सकते हैं। प्रदेश की सबसे बड़ी इन परीक्षाओं में लगभग 18.65 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए थे।

ख़राब मौसम के चलते हुआ शार्ट सर्किट, सैनेटरी स्टोर में लगी आग

लाखों छात्र हुए थे शामिल 

जानकारी के मुताबिक इस वर्ष हाईस्कूल परीक्षा 1 से 27 मार्च तक थी। इसमें 11 लाख 32 हजार 741 परीक्षार्थियों ने 3864 केंद्र पर परीक्षा दी। वहीं, हायर सेकेंड्री की परीक्षा 2 मार्च से 2 अप्रैल तक थी। इसमें 7 लाख 32 हजार 319 परीक्षार्थी शामिल हुए। इसके लिए 3554 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। पिछले साल 2018, 10वीं में 66% और 12वीं में 68% स्टूडेंट्स पास हुए थे।

उत्तराखंड में फिर बिगड़ा मौसम, देर रात से हो रही है जोरदार बारिश

छात्र बिना इंटरनेट के भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं। स्टूडेंट्स को रिजल्ट चेक करने के लिए बस एक एसएमएस करना होगा।

10वीं के रिजल्ट के लिए - MPBSE10 (स्पेस दें) ROLLNUMBER और 56263 पर भेजें। 12वीं के रिजल्ट के लिए - MPBSE12 (स्पेस दें) ROLLNUMBER और 56263 पर भेजें।

रायसेन :अचानक दुकानों में जा घुसी अनियंत्रित बस, हादसे में कई मरें

इसी के साथ माशिम की साईट पर रिजल्ट देखने के लिए वेबसाइट mpresults.nic.in पर जाएं। वेबसाइट पर दिए गए HSSC (Class) Examination 2019 के लिंक पर क्लिक करें। अब अपना रोल नंबर सबमिट करें। आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।

Flipkart Big Shopping Days Sale में मिलेंगे बम्पर ऑफर्स, ये है डेट

बैतूल : नागपुर हाइवे पर ट्रक और बोलेरो की हुई जोरदार टक्कर, हादसे में पांच की मौत

छत्तीसगढ़-ओडिशा सीमा पर नक्सलियों ने दिया आईईडी ब्लास्ट की घटना को अंजाम

Related News