बुधवार को 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने घोषित कर दिया. 10वीं में 61.32% और 12वीं में 72.37% परीक्षार्थी पास हुए. इस साल 10वीं में गगन दीक्षित और आयुष्मान ताम्रकार ने 499 अंकों ( 99.8% ) के साथ टॉप किया है. दूसरे नंबर पर 497 अंकों के साथ दीपेंद्र कुमार अहिरवार हैं. 496 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर 6 छात्र हैं. इसमें 63.69% छात्राएं और 59.15% छात्र हैं. mpbse.nic.in और mpresults.nic.in पर चेक इन दोनों ही परीक्षाओं के नतीजे को किया जा सकता है.10वीं के नियमित (रेग्युलर) परीक्षार्थियों में 63.69% छात्राएं जबकि 59.11% छात्र उत्तीर्ण हुए हैं. साथ ही इस बार 12वीं के नियमित परीक्षार्थियों में 76.31% छात्राएं और 68.94% छात्र पास हुए हैं. जानिए 12वीं के टॉपर की लिस्ट आर्ट्स स्ट्रीम (कला संकाय) में दृष्टि सानोदिया ने 479 अंकों के साथ टॉप किया है. मैथ्स ग्रुप के लिए साइंस स्ट्रीम के टॉपर आर्या जैन 486 अंकों के साथ हैं. विवेक गुप्ता ने 486 अंकों के साथ कॉमर्स स्ट्रीम (वाणिज्य) में टॉप किया है. कृषि समूह (एग्रीकल्चर) में प्रिया चौरसिया ने 481 अंकों के साथ टॉप किया है. श्रीजन श्रीवास्तव ने जीव विज्ञान समूह में 481 अंकों के साथ साइंस स्ट्रीम में टॉप किया है. कला और गृह विज्ञान समूह की टॉपर प्रतिभा शर्मा 476 अंकों के साथ हैं. 10 वीं टॉपर लिस्ट आपकी सुविधा के लिए हम आपको MP Board रिजल्ट की लिंक नीचे उपलब्ध करा रहे है. जिसमे आपको साइट का उपयोग करने का तरीका भी बताया गया है. 1. छात्र ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.nic.in, mpresults.nic.in पर क्लिक करें 2. होमपेज पर जाकर 'Results'पर क्लिक करें. 3. बॉक्स में मांगे गए जानाकारी में अपना रोल नंबर भरें. 4. जानकारी भरने के बाद उसे सबमिट कर दें. 5. एसएमएस के जरिए भी चेक करें अपना रिजल्ट. इसके अलावा आप रिजल्ट अपने मोबाइल पर भी प्राप्त कर सकते है. 1.10वीं के रिजल्ट - MPBSE10 (स्पेस दें) ROLLNUMBER और 56263 पर भेज दें 2.12वीं के रिजल्ट - MPBSE10 (स्पेस दें) ROLLNUMBER और 56263 पर भेज दें NIT Raurkela : JRF के पदों पर जॉब ओपनिंग, ये है लास्ट डेट 10वीं पास अभियार्थी के लिए बम्पर वैकेंसी, सैलरी 19000 रु जूनियर रिसर्च फैलो के पदों पर करें आवेदन, ये है लास्ट डेट