MP सरकार ने लाड़ली बहनों को दिया रक्षाबंधन का तोहफा, खाते में आएगा एक्स्ट्रा पैसा, जनप्रतिनिधि बंधवाएंगे राखी

भोपाल: मध्य प्रदेश की लाड़ली बहनों को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बड़ा ऐलान किया है। सीएम यादव ने बताया है कि राखी के त्यौहार को देखते हुए अगस्त के महीने में 1 तारीख को लाड़ली बहनों के खाते में 250 रुपये अतिरिक्त डाले जाएंगे। ये सरकार की तरफ से लाड़ली बहनों को तोहफा है, वैसे तो प्रत्येक बहन को 1250 के अलावा अतिरिक्त 250 रूपए ही मिलेंगे, लेकिन लाखों लाड़ली बहना होने की वजह से इसका सरकारी ख़ज़ाने पर भार भी पड़ेगा। उसको देखते हुए सरकार ने फैसला लिया है। 

रिपोर्ट के अनुसार, मध्य प्रदेश में कुल 1।29 करोड़ लाडली बहनें हैं, जिन्हें इसका लाभ मिलेगा। रक्षा बंधन से पहले बहनों को सीएम मोहन  यादव ने ये सौगात दी है। सावन माह में हर लाडली बहन के खाते में आने वाली एक तारीख को 250 रुपए एक्स्ट्रा किए जाएंगे। यह राशि हर महीने जारी होने वाली 1250 रुपए की राशि से अलग होगी। लाडली बहनों को प्रति माह मिलने वाले 1250 रुपए पूर्वानुसार उनके खाते में जारी किए जाएंगे। यानी कि अगस्त के माह ने में लाड़ली बहनों के अकाउंट में कुल 1500 रुपये डाले जाएंगे। 

सीएम मोहन यादव ने जनप्रतिनिधियों से रक्षाबंधन के पर्व पर सावन महीने में अपने-अपने क्षेत्र की बहनों से राखी बंधवाने का आव्हान भी किया। बैठक में सीएम यादव ने कहा भारतीय संस्कृति में सावन माह का विशेष महत्व है। सावन माह में हर लाडली बहन के अकाउंट में आने वाली एक तारीख को ढाई सौ रुपए अंतरित किए जाएंगे।

Budget: पूर्वोत्तर राज्यों में IPPB की 100 नई शाखाएं खोलेगी सरकार, जानिए इससे कैसे मिलेगा लाभ ?

छोटे कारोबारियों के लिए बड़ी खबर, मुद्रा लोन की सीमा 10 लाख बढ़ी, 5 करोड़ आदिवासियों को भी लाभ देने का ऐलान

26000 करोड़ से बिछेगा सड़कों का जाल, एयरपोर्ट, मेडिकल कॉलेज, पॉवर प्लांट और बहुत कुछ, जानिए बजट में बिहार को क्या मिला ?

Related News