MP में हुआ बड़ा फेरबदल, देऊस्कर इंदौर और मिश्रा बने भोपाल के पुलिस कमिश्नर

इंदौर: मध्यप्रदेश से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जैसा कि आप जानते होंगे कि इंदौर और भोपाल में ही पुलिस कमिश्नरी लागू है। अब इन दोनों के पुलिस कमिश्नरों की अदला-बदली की गई है। भोपाल के पुलिस कमिश्नर मकरंद देऊस्कर को इंदौर का और इंदौर पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्रा को भोपाल पुलिस कमिश्नर बनाया गया है। 

वही इसके अतिरिक्त एडीजी योगेश मुदगल को पुलिस मुख्यालय में तकनीकी सेवाओं की जिम्मेदारी दी गई है। मध्यप्रदेश सरकार ने 12 IPS अधिकारीयों के तबादले किए हैं। इनमें अहम है इंदौर और भोपाल के पुलिस कमिश्नर। इनके अतिरिक्त एडीजी जी अखेतो सेमो को जेल विभाग का एडीजी बनाया गया है। 

वही इसी प्रकार अनिल कुमार को एसआईएसएफ मुख्यालय में एडीजी बनाया गया है। होशंगाबाद जोन से एडीजी दीपिका सूरी को पीएचक्यू में प्रशासनिक जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रमोद वर्मा को सागर ज़ोन का आईजी बनाया गया है। सागर के आईजी अनुराग कुमार को आईजी इंटेलिजेंस बनाया गया है। भोपाल ग्रामीण ज़ोन के आईजी इरशाद वली को होशंगाबाद जोन का आईजी बनाया गया है। रतलाम आईजी सुशांत कुमार सक्सेना को चंबल ज़ोन का आईजी बनाया गया है। 

 

शर्मनाक! 14 वर्षीय मासूम के साथ 5 युवकों ने की दरिंदगी की हदें पार, 4 निकले नाबालिग

शराब घोटाला: कविता के तेवर बरक़रार, समन के बावजूद ED के सामने नहीं हुईं पेश

कर्नाटक फतह के लिए भाजपा ने झोंकी जान, मोदी-शाह और नड्डा संभालेंगे कमान

Related News