दहेज के लिए पति ने कर दिया पत्नी को लहूलुहान, पीड़ित महिला ने CM शिवराज से लगाई मदद की गुहार

ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर की एक महिला ने सीएम शिवराज सिंह चौहान से मदद की गुहार लगाई है। महिला के पति ने उसे केवल 25 हजार रुपए के लिए पीट-पीटकर हाथ-पैर तोड़ दिए। जब महिला ने थाने में मुकदमा दर्ज करवाया तो पुलिस ने मामूली धाराओं में FIR दर्ज कर अपराधी को छोड़ दिया। तत्पश्चात, 30 वर्षीय पीड़ित महिला लक्ष्मी मंगलवार को पुलिस की जनसुनवाई में पहुंची। उसके हाथ-पैर में प्लास्टर चढ़ा हुआ था। यहां उसने अफसरों से पति की प्रताड़ना की शिकायत की। अफसरों ने कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद उसने सीएम शिवराज सिंह चौहान से भी गुहार लगाई। उसने रोते हुए मुख्यमंत्री से पूछा कि कब तक दहेज के लिए महिलाएं पिटती रहेंगी तथा उनकी मौत होती रहेगी। शिवराज मामा मुझे इंसाफ दिलाओ तथा मेरे पति और लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर कड़ी कार्रवाई करो। 

लक्ष्मी ने बताया- मैं जनकगंज मौजूद जीवाजीगंज सत्यनारायण टेकरी में रहती हूं। मेरी शादी 12 वर्ष पूर्व छोटू बाथम से हुई थी। शादी के समय पिता ने सोने-चांदी के आभूषण एवं घर-गृहस्थी का सामान समेत लाखों रुपए का दहेज दिया था, मगर इसके बाद भी निरंतर कई वर्षों से पति मुझे आए दिन पीटता रहता है। मुझे मानसिक तौर पर प्रताड़ित करता है। 3 अक्टूबर को पति ने मुझ पर पिता के घर से 25 हजार रुपए लाने का दबाव बनाया। बार-बार रुपए की मांग के चलते मैं परेशान हो चुकी थी। मैंने इसका विरोध किया तो दहेज लोभी पति ने मुझे लाठी-डंडे से बेतहाशा मारा। मेरे सिर में गंभीर चोट आई तथा मेरे हाथ-पैर टूट गए। 

लक्ष्मी ने बताया कि जब पति ने मुझे बेरहमी से पीटा तो मेरे घरवालों ने उसके खिलाफ थाने में शिकायत की। पुलिस ने खानापूर्ति करते हुए मामूली धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। इससे मेरे पति का हौसला और बढ़ गया। वह मुझे निरंतर परेशान करने लगा। गंभीर चोट आने के चलते मैं कई दिनों तक चिकित्सालय में उपचार करा रही थी। मैं लाचार थी। मेरे पिता मुझे एसपी ऑफिस लेकर आए। पुलिस अधिकारीयों एवं सीएम से यही गुहार है कि मेरे पति और लापरवाह पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। वहीं लक्ष्मी के पिता ने बताया कि पुलिस इस मामले में जानबूझकर कार्यवाही नहीं कर रही है। तत्पश्चात, एडिशनल एसपी गजेंद्र सिंह वर्द्धमन ने इस मामले में तहकीकात के आदेश के साथ-साथ जनकगंज थाना प्रभारी को मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर जल्द से जल्द धाराओं में वृद्धि करने के भी निर्देश दिए हैं।

'यहाँ जन्मा 8 पैर और 2 मुंह वाला अनोखा बच्चा', देखने को उमड़ी लोगों की भीड़

यूपी की हवाओं में भी घुला जहर, हापुड़ बना देश का सबसे प्रदूषित शहर

कोरियर में आया करोड़ों रुपये का गांजा, जानिए पूरा मामला

Related News