BJP का ये गरीब MP खाली बस में सवार होकर एयरपोर्ट पंहुचा

पटना। शिवसेना के एक सांसद द्वारा फ्लाईट में कथित तौर पर मारपीट और अपने तेवर दिखाने के बाद अब भारतीय जनता पार्टी के सांसद विमान में सवार होने को लेकर चर्चा में आ गए हैं। गौरतलब है कि सांसद यादव नोटबंदी के दौरान कांग्रेस के विरोध पर यह कह चुके हैं कि गरीबी क्या चीज है यह कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने नहीं उन्होंने देखी है। अब उनसे जुड़ा एक मामला काफी चर्चा में आ गया है।

दरअसल इन सांसद महाशय ने तो विमान में सवार होने के लिए अकेले ही बस में सफर करने की मांग रख दी। फिर क्या था पटना एयरपोर्ट टर्मिनल से प्लेन तक उन्हें बस में पहुंचाया गया। जेट एयरवेज के ग्राउंड स्टाॅफ के सामने तब खड़ी हो गई थी जब बिहार के मधुबनी के सांसद हुकुमदेव नारायण यादव ने फ्लाईट के लिए बस में अकेले सवार होने की मांग की।

ग्राउंड स्टाॅफ ने सांसद यादव की मांग को मान लिया और फिर उन्हें अकेले ही बस में बैठाकर ले जाया गया। अन्य यात्री बस टर्मिनल पर बस का वैट करते रहे। इस मामले में जब पत्रकार ने उनसे सवाल किए तो उन्होंने पत्रकार को ही डपट दिया और कहा कि अपने आपको क्या समझते हो आप कौन होते हैं सवाल करने वाले।

होगी IND-PAK वार्ता : भारत करेगा पाकिस्तान की मरीटाईम सिक्योरिटी एजेंसी से चर्चा

देश में दिखा रही है हिंदुत्व छवि अपना असर

 

 

 

 

Related News