भोपाल: मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण का कहर अब कम हो चला है। ऐसे में यहाँ कोरोना वैक्सीनेशन भी तेजी से किया जा रहा है। अब हाल ही में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, 'प्रदेशवासियों के अनुशासन और जज्बे से कोविड वैक्सीन के 4 करोड़ से अधिक नागरिकों को प्रथम डोज का टीका लगाया जा चुका है। इस उपलब्धि के लिये प्रदेश के सभी नागरिक बधाई के पात्र है।' इसी के साथ मुख्यमंत्री ने यह भी कहा, 'सितंबर माह तक शेष रहे पात्र नागरिकों को वैक्सीन का प्रथम डोज लगवाने के लिये हम प्रतिबद्ध है। इस तरह मप्र शत-प्रतिशत टीकाकरण के पथ पर मजबूती से अग्रसर हो रहा है।' Congratulations MP! We have achieved another milestone by administering 1st doze to 4 Crore citizens! मध्यप्रदेश की जनता और #FrontlineWorkers को बधाई व पीएम श्री @narendramodi जी को धन्यवाद! हम इस माह सभी पात्र नागरिकों के प्रथम डोज़ के टीकाकरण हेतु कटिबद्ध हैं। #MPFightsCorona — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 6, 2021 इसी के साथ मुख्यमंत्री ने यह भी कहा, 'प्रदेश में अब तक 4 करोड़ 78 हजार 730 लोगों को वैक्सीन की प्रथम डोज लगाई जा चुकी है। जबकि 90 लाख 73 हजार 953 लोग ऐसे है जिन्हें वैक्सीन की दोंनो डोज लग चुकी है।' आगे CM चौहान ने कहा, '17 सितंबर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर प्रदेश में वैक्सीनेशन का महाअभियान चलाया जाएगा। इस दिन अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाने की कार्ययोजना बनाई गई है। इस महाअभियान के माध्यम से हम सितम्बर माह के अंत तक शत-प्रतिशत पात्र लोगों को वैक्सीन की प्रथम डोज लगाने का प्रयास करेंगे।' आप सभी को बता दें कि बीते सोमवार 6 सितम्बर को 5 लाख 33 हजार 919 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। मिली जानकारी के तहत आगर-मालवा जिले में 2999, अलीराजपुर में 4122, अनूपपुर में 5288, अशोकनगर में 7161, बालाघाट में 13201, बड़वानी में 5820, बैतूल में 5771, भिण्ड में 12187, भोपाल में 22810, बुरहानपुर में 614, छतरपुर में 15969, छिन्दवाड़ा में 16118, दमोह में 8769, दतिया में 4334, देवास में 21015, धार में 9897, डिंडोरी में 2685, गुना में 12503, ग्वालियर में 18449, हरदा में 1474, होशंगाबाद में 12274, इंदौर में 23457 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। वहीँ जबलपुर में 17704, झाबुआ में 7475, कटनी में 7888, खण्डवा में 14573, खरगौन में 7812, मंडला में 4737, मंदसौर में 20196, मुरैना में 18370, नरसिंहपुर में 9733, नीमच में 4996, पन्ना में 2625, रायसेन में 8201, राजगढ़ में 14757, रतलाम में 5846, रीवा में 24588, सागर में 18765, सतना में 19951, सीहोर में 8526, सिवनी में 3097, शहडोल में 4272, शाजापुर में 4097, श्योपुर में 5197, शिवपुरी में 21570, सीधी में 7709, सिंगरौली में 7136, टीकमगढ़ में 9374, उज्जैन में 11527, उमरिया में 4321 और विदिशा जिले में 11959 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। बॉलीवुड के इस मशहूर सुपरस्टार ने राहगीर को मारी टक्कर, हो सकते है गिरफ्तार 800 रुपए किलो में बिकी लाल भिंडी, मालामाल हुआ किसान मंदिर संपत्ति पर सिर्फ मंदिर के देवता का हक: सुप्रीम कोर्ट