एमपी उपचुनाव लाइव: कांग्रेस की बल्ले बल्ले

भोपाल:  मध्य प्रदेश में कोलारस और मुंगावली विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आ रहे हैं. मतगणना जारी है. दोनों सीटों पर बीजेपी पीछे चल रही है. मध्य प्रदेश की दोनों सीटों पर कांग्रेस बढ़त बनाए हुए हैं . मौजूदा उपचुनाव को विधानसभा चुनाव से पहले का सेमीफइनल मन जा रहा था, जिसके परिणाम आने वाले चुनाव के नतीजों को प्रभावित कर सकते हैं. 

यहां उपचुनाव में शिवराज सिंह के कमल पर ज्योतिरादित्य सिंधिया का पंजा भारी पड़ रहा है. एक नज़र डालिये चुनावी उतार चढ़ाव पर . 8 बजे मतगणना शुरू हुई थी. 

01.47 PM: आठवें राउंड की मतगणना के बाद मुंगावली सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार 3392 मतों से आगे.

01.29 PM: सातवें राउंड की मतगणना के बाद कोलारस विधानसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार 2381 वोटों से आगे.

12.57 PM: छठे राउंड की मतगणना के बाद मुंगावली सीट से कांग्रेस उम्मीदवार 2452 मतों से आगे.

12.55 PM: छठे राउंड की मतगणना के बाद कोलारस विधानसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार 2679 वोटों से आगे.

12.24 PM: पांच राउंड की मतगणना के बाद कोलारस सीट से कांग्रेस उम्मीदवार 2144 वोटों से आगे.

12.20 PM: पांच राउंड की मतगणना के बाद मुंगावली सीट से कांग्रेस उम्मीदवार 2197 वोटों से आगे.

12.02 PM: चार राउंड की काउंटिंग के बाद कोलारस सीट से कांग्रेस उम्मीदवार 36 वोटों से आगे.

11.38 AM: मुंगावली सीट से कांग्रेस उम्मीदवार 1381 वोटों से आगे

11.20 AM: कोलारस विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीद वार 1373 वोटों से आगे.

10.37 AM: कोलारस विधानसभा से कांग्रेस उम्मीदवार 726 वोटों से आगे.

10.08 AM: दूसरे राउंड के मतदान के बाद मुंगावली विधानसभा सीट से कांग्रेस  21 वोट से आगे.

09.20 AM: कोलारस विधानसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार 709 वोटों से आगे.

सुबह 9.00 AM: पहले दौर की मतगणना के बाद मुंगावाली विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार 105 वोटों से आगे चल रहे हैं.

लाइव अपडेट म.प्र. उपचुनाव: कांग्रेस का पलड़ा भारी

एमपी उप चुनाव लाइव : छठे चरण में भी कांग्रेस आगे

लाइव अपडेट: चौथे चरण में भी कांग्रेस आगे

 

 

Related News