मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (एमपीपीईबी), भोपाल द्वारा एमपी सरकार के विभिन्न डिपार्टमेंटों में समूह – 5 के अंतर्गत कुल 2150 विभिन्न पोस्ट पर भर्ती के लिए हाल ही जारी विज्ञापन के अंतर्गत ऑनलाइन अप्लाई करने की प्रक्रिया 10 अक्टूबर 2020 से आरम्भ हो गयी है। इन पोस्ट के लिए अप्लाई करने के इच्छुक एवं योग्य कैंडिडेट्स एमपीपीईबी के आधिकारिक पोर्टल, peb.mp.gov.in पर उपलब्ध कराये गये ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के मुताबिक, अपना आवेदन सबमिट कर सकते हैं। वहीं, बोर्ड द्वारा एमपीपीईबी 2150 पोस्ट की भर्ती के लिए तय चयन प्रक्रिया के अंतर्गत परीक्षा का आयोजन 16 दिसंबर से 27 दिसंबर तक किया जाएगा। महत्वपूर्ण तिथियां: आवेदन करने की आरम्भिक दिनांक: 10 अक्टूबर 2020 आवेदन करने की अंतिम दिनांक: 24 अक्टूबर 2020 पदों का विवरण: स्टाफ नर्स - 525 पद स्टाफ नर्स पुरुष - 222 पद ईसीजी तकनीशियन - 05 पद रेडियोग्राफी तकनीशियन- 233 पद लैब अटेंडेंट- 155 पद रेडियो थेरेपी तकनीशियन - 48 पद लैब तकनीशियन - 347 पद ओटी तकनीशियन - 20 पद तकनीकी सहायक - 38 पद तकनीशियन असिस्‍टेंट - 42 पद व्यावसायिक चिकित्सक - 06 पद ऑर्थो तकनीशियन - 01 पद ओटी सहायक- 01 पद ओटी अटेंडेंट- 16 पद रिसेप्शनिस्ट - 04 पद डायलिसिस तकनीशियन- 04 पद प्रोस्थेटिक एंड ऑर्थोटिक तकनीशियन- 06 पद फार्मासिस्ट ग्रेड II - 67 पद डार्क रूम असिस्टेंट- 14 पद एनेस्थीसिया तकनीशियन - 02 पद कार्डियो थोरैसिक तकनीशियन - 02 पद दंत चिकित्सक - 03 पद डेंटल मैकेनिक - 03 पद दंत तकनीशियन - 12 पद नेत्र सहायक - 67 पद स्पीच थेरेपिस्ट - 06 पद फिजियोथेरेपिस्ट - 06 पद ड्रेसर - 03 पद ड्रेसर द्वितीय - 47 पद टीबी एवं चेस्ट डाइसिस हेल्थ विजिटर - 06 पद सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी - 215 पद नर्सिंग सिस्टर- 06 पद डिसेक्शन हॉल - 12 पोस्ट मिडवाइफ (एएनएम) - 03 पद प्रयोगशाला सहायक - 01 पद फार्मासिस्ट ग्रेड I-02 पद ऑनलाइन आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक करे: https://peb.mponline.gov.in/Portal/Examinations/VyapamRecruitment/notifications.aspx?langid=en-US&id=16 अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे: http://peb.mp.gov.in/Rulebooks/RB_2020/Group_5_Rule_Book_2020_Final.pdf यहाँ हो रही है सहायक अध्यापकों के पदों पर भर्ती, जल्द करे आवेदन इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड में निकली वेकेंसी, ऐसे करे आवेदन मनरेगा के लिए 44 सरकारी नौकरियां, जल्द करें आवेदन