भोपाल : मध्य प्रदेश सरकार ने व्यावसायिक परीक्षा मंडल, के विभिन्न विभागों के अंतर्गत ई-गवर्नेंस प्रबंधक,सहायक ई-गवर्नेंस प्रबंधक, लेखपाल के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किया है. इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार 15 सितम्बर 2018 तक ऑनलाइन आवेदन कर जमा कर सकते हैं. महत्वपूर्ण तिथियां: ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आरंभ होने की तिथि: 01 सितम्बर 2018 आवेदन संशोधन करने की प्रक्रिया प्रारंभ होने की तिथि: 01 सितम्बर 2018 ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 15 सितम्बर 2018 आवेदन संशोधन करने की अंतिम तिथि; 20 सितम्बर 2018 परीक्षा की तिथि: 13-14 अक्टूबर 2018 रिक्ति विवरण: डिस्ट्रिक्ट ई-गवर्नेंस मैनेजर-09 पद असिस्टेंट ई-गवर्नेंस मैनेजर-117 पद लीड ट्रेनर-10 पद ट्रेनर-09 पद अकाउंटेंट-05 पद पात्रता मानदंड शैक्षणिक योग्यता: डिस्ट्रिक्ट ई-गवर्नेंस मैनेजर: उम्मीदवारों को एमसीए/बीई(कंप्यूटर साइंस) बीई(आईटी)/बीटेक(कंप्यूटर साइंस)/बी टेक(आई टी)/एमएससी(कंप्यूटर साइंस)/एमबीए(सिस्टम्स)/एमबीए(आईटी) के साथ ही प्रासंगिक क्षेत्र में दो सालों का अनुभव होना आवश्यक है. असिस्टेंट ई-गवर्नेंस मैनेजर: मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एक वर्ष का कंप्यूटर कोर्स अथवा डीओ इएसीसी/एनआईइएलआईटी का ए लेवल सर्टिफिकेट(कंप्यूटर साइंस)/बी एससी(आई टी)/बीसीए/एमसीए/ बीई(कंप्यूटर साइंस)/ बीई(आईटी)/ बीटेक(कंप्यूटर साइंस)/ बी टेक(आई टी)/ एमएससी(आई टी)/ एमएससी(कंप्यूटर साइंस)/ एमबीए(सिस्टम्स)/ एमबीए(आईटी) के साथ प्रासंगिक क्षेत्र में एक साल का अनुभव होना आवश्यक है. अन्य पदों से सम्बंधित विस्तृत शैक्षणिक योग्यता की जानकारी के लिए अधिसूचना को देखें. वेतनमान: डिस्ट्रिक्ट ई-गवर्नेंस मैनेजर: रुपया 25,000/- प्रतिमाह लीड ट्रेनर: रुपया 25,000/- प्रतिमाह ट्रेनर: रुपया 20,000/- प्रतिमाह असिस्टेंट ई-गवर्नेंस मैनेजर: रुपया 15,000/- प्रतिमाह अकाउंटेंट: रुपया 9,800/- प्रतिमाह उम्र सीमा: 01 जनवरी 2018 को न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए. उम्र सीमा में छूट सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए अधिसूचना को देखें. चयन प्रक्रिया: उपरोक्त सभी पदों के लिए अलग-अलग ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की जाएँगी जो ऑब्जेक्टिव टाइप की होंगी. परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर बोर्ड द्वारा निर्धारित प्रक्रिया के अंतर्गत सूची बनाई जाएगी. आवेदन कैसे करें: योग्य उम्मीदवार 15 सितम्बर 2018 तक आधिकारिक वेबसाइट www.mponline.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ख़बरें और भी... आपके पास है मौका ITI में नौकरी पाने का, 529 पदों पर है वेकेंसी असम में इलेक्ट्रिक ग्रिड कॉरपोरेशन में आपका है इंतज़ार जल्द करे आवेदन राइट्स लिमिटेड में खाली है मैनेजर के पद जल्द करे आवदेन पंचायत विभाग में खाली है 9355 पद ऐसे करे आवेदन