MP की बेटी ने जीता मिस इंडिया का खिताब, टीवी एंकर से शुरू किया करियर

उज्जैन: फेमिना मिस इंडिया 2024 के विजेता का ऐलान हो चुका है। मध्य प्रदेश की निकिता पोरवाल ने इस वर्ष का खिताब जीत लिया है तथा अब वह मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। फेमिना मिस इंडिया 2023 की विजेता, नंदिनी गुप्ता ने निकिता को ताज पहनाया। इस प्रतियोगिता में रेखा पांडे को सेकेंड रनर-अप घोषित किया गया। यह आयोजन मुंबई के वर्ली में हुआ।

उज्जैन की निवासी निकिता पोरवाल, पेट्रो-केमिकल व्यवसायी अशोक पोरवाल की बेटी हैं। मम्मी-पापा की लाडली निकिता ने अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री बैचलर ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स में पूरी की, जिसमें ड्रामा उनकी स्पेशालिटी रही। निकिता को पढ़ने, लिखने, पेंटिंग करने और फिल्में देखने का शौक है। फेमिना मिस इंडिया 2024 प्रतियोगिता में 30 राज्यों के विजेताओं ने हिस्सा लिया। निकिता को अभिनय के साथ-साथ लिखने का भी शौक है। उन्होंने कई राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय मंचों के लिए नाटक लिखे हैं, जिनमें 250 पन्नों की "कृष्ण लीला" भी शामिल है। निकिता होस्टिंग के अतिरिक्त फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। उनकी आने वाली फिल्म 'चंबल पार' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है तथा यह फिल्म इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित होगी।

निकिता पोरवाल ने महज 18 वर्ष की उम्र में अपने फिल्मी सफर की शुरुआत की थी। इतनी कम उम्र में ही वह एक टीवी शो की होस्ट बन गई थीं। खास बात यह है कि निकिता एक बेहतरीन लेखिका भी हैं तथा उन्होंने कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों के लिए नाटक लिखे हैं। हालांकि निकिता पोरवाल सोशल मीडिया पर बहुत सक्रिय नहीं हैं तथा उनके इंस्टाग्राम पर सिर्फ 5,000 फॉलोअर्स हैं, मगर उनकी मेहनत ने उन्हें अब पूरे देश में लोकप्रिय बना दिया है। निकिता का यह सफर हजारों लड़कियों के लिए प्रेरणा बन रहा है।

गोलगप्पे खाने वाले हो जाएं सावधान! हार्पिक और यूरिया का किया जा रहा इस्तेमाल

खाने में थूकने वालों पर सरकार का एक्शन, लगेगा 1 लाख तक का जुर्माना

72 घंटे में नहीं बनी नई सरकार तो लगेगा राष्‍ट्रपति शासन?

Related News