ज्यूरिस गोल्फ कप प्रतियोगिता में मृणाल भारती ने जीता विजेता का खिताब

त्तराखंड राजभवन की ओर से आयोजित ज्यूरिस गोल्फ कप प्रतियोगिता में मृणाल भारती विजेता रहीं जबकि राहुल कृष्णन उपविजय भी साबित है। नैनीताल राजभवन स्थित गोल्फ मैदान में इस एक दिनी एक दिनी प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रदेश के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेनि) गुरमीत सिंह ने कर दिया है।

 प्रतियोगिता में 28 प्रतियोगियों ने भी हिस्सा  लिया। इस मौके पर उत्तराखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी, न्यायाधीश मनोज कुमार तिवारी, न्यायाधीश रवींद्र मैठाणी, न्यायाधीश राकेश थपलियाल, न्यायाधीश पंकज पुरोहित, न्यायाधीश विवेक भारती शर्मा समेत न्यायाधीश मनमोहन, न्यायाधीश नवीन चावला, न्यायाधीश एन वज़ीर के अलावा अन्य गणमान्य लोग भी रहे है। 

प्रतियोगिता चार वर्ग में आयोजित की गयी जिसमें मुख्य वर्ग में मृणाल भारती विजेता एवं राहुल कृष्णन उपविजेता भी साबित हुए। महिला वर्ग में मधु शर्मा विजेता तथा जसरीन कौर उप विजेता बन गई। न्यायाधीश वर्ग में न्यायमूर्ति एन वजीर विजेता, न्यायाधीश मनमोहन उपविजेता जबकि सबसे लंबी ड्राइव वर्ग में राहुल कृष्णन विजेता तथा राकेश खन्ना उपविजेता भी बन गए। इस अवसर पर जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल, एसएसपी पंकज भट्ट सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे। 

मैड्रिड ओपन के पहले दौर में उलटफेर का शिकार होने से बचे अलकाराज

विश्व शतरंज चैंपियनशिप में अब टाईब्रेक से मिलेगा नया वर्ल्ड विनर

Rohit Sharma Bday: ODI में 3 दोहरे शतक जड़ने वाले एकलौते बल्लेबाज़ हैं 'हिटमैन'

Related News