नई दिल्ली: अभी कुछ समय पहले ही खबर आई थी कि धोनी का फ़ोन चोरी हो गया है.जो अब मिल गया है. इस बात की सुचना एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने दी है. अधिकारी ने मीडिया को बताया कि, जिस व्यक्ति ने फोन लिए उसके पास गलती से धोनी का फ़ोन चला गया था. वह व्यक्ति और अन्य स्टाफ क्रिकेटर के कमरे की सफाई करने के लिए गए थे. फोन किसका है यह जाने बगैर उसने फोन रख लिया. जब पुलिस ने संपर्क किया तो उसने स्वीकार किया और फोन हमें दे दिए. बता दे आपको धोनी ने शिकायत दर्ज करवाई की थी उनका फ़ोन चोरी हो गया है. धोनी ने कहा था कि जब वह नाश्ता करने के लिए नीचे गए तो वह फोन अपने कमरे में छोड़ गए.उसके बाद उन्होंने बताया था कि बाद में जब उनका स्टाफ उनकी चीजें लेने पहुंचा तो कमरे में मोबाइल नहीं मिला रहा था जिसके बाद पुलिस होटल की तलाशी करने पहुंची थी. पुलिस को जांच में पता चला कि होटल का स्टाफ इसमें शामिल नहीं था. IndVsAus : पुजारा का दोहरा शतक, साहा का शतक, भारत की 603 रन पर पारी घोषित करुण नायर की गलती पर भड़के विराट और संजय IndVsAus : पुजारा दोहरे शतक और साहा शतक के करीब पहुंचे, भारत 500 पार