भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान 'महेंद्र सिंह धोनी' के फैंस तो पूरी दुनिया में मौजद है. अब माही के बेहतरीन खेल और उनसे ट्रेनिंग लेने का फायदा दूसरे खिलाडी भी ले सकते है. दरअसल एम.एस धोनी ने यूएई में एक क्रिकेट अकादमी की शुरुआत है. धोनी की माने तो ये उनके लिए एक सपने के सच होने की तरह है. दो बार के विश्वकप विजेता एम एस धोनी ने यहाँ वैश्विक क्रिकेट अकादमी की शुरुआत की है. दुबई के पेसीफिक स्पोटर्स क्लब और आरका स्पोटर्स क्लब के साथ शुरू की गई अकादमी पिछले कुछ महीने से अल कुओज के स्प्रिंगडेल्स स्कूल में कार्यरत है. एम एस धोनी अकादमी में भारत से कोच आकर बच्चो को प्रशिक्षण देंगे. धोनी ने प्रशिक्षुओं और उनके माता पिता की मौजूदगी के दौरान इस अकादमी की शुरुआत की. इस अकादमी में नियमित आधार पर मैच भी होंगे. कोचिंग स्टाफ की अगुवाई मुंबई के पूर्व गेंदबाज विशाल महादिक करेंगे. इस मौके पर धोनी ने कहा कि, ‘इसका हिस्सा बनकर मैं बहुत खुश हूं और इसे कामयाब बनाने में अपनी ओर से पूरा प्रयास करूंगा. क्रिकेट को योगदान देना मेरा सपना रहा है और यह उस दिशा में पहला कदम है.' इस अकादमी में सभी तरह की क्रिकेट से जुड़ी आधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं. इनमें टर्फ पिच, बॉल को स्विंग और स्पिन कराने वाली मशीन भी मौजूद है. अकादमी की ओर से समय समय पर मैच भी कराए जाएंगे, जिससे यहां सीखने वाले खिलाड़ियों को बड़े मैचों का भी अनुभव हो. न्यूज़ ट्रैक पर हम आपके लिए लाये है ताज़ा खेल समाचार आपके पसंदीदा खिलाडी के बारे में हाथो में हाथ डाले 'RED HOT' लुक में नजर आए विराट-अनुष्का असद शफीक पाकिस्तान के सबसे अमीर क्रिकेटर इंडियन स्पोर्ट्स ऑनर्स अवॉर्ड्स में छा गए विराट-अनुष्का