धोनी ने हासिल की यह खास उपलब्धि

नई दिल्ली : भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे क्रिकेट में एक और उपलब्धि हासिल कर ली है. वह एक दिवसीय मैचों के दस हजारी बन गए हैं. धोनी भारत के चौथे और दुनिया के 12वें 10 हजारी बन गए हैं. इस सीरीज के शुरू होने से पहले धोनी  318 मैचों में 51.37 के औसत से 9967 रन बना चुके थे और उन्हें 10 हजार रनों के लिये 33 रन की दरकार थी.

गौरतलब है कि ज्यादातर मैचों में निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए धोनी ने यह सफलता हासिल की है. धोनी वनडे मैचों में 10 हजार रन बनाने वाले दूसरे सबसे तेज बल्लेबाजे हैं. धोनी ने जहां 11,321 गेंदों में 10 हजार रन पूरे किए वहीं, श्रीलंका के सनत जयसूर्या ने 11,303 गेंदों में 10 हजार रन  बनाए थे. धोनी इतने रन बनाने वाले भारत के चौथे खिलाड़ी हैं. इससे पहले सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ ही इस मुकाम पर पहुंचे हैं. 

 

महेंद्र सिंह धोनी ने 273 पारियों में यह कारनामा किया है. वह अब तक 320 एकदिवसीय मैच खेल चुके हैं और इस दौरान उन्होंने 10 शतक और 67 अर्धशतक भी लगाए हैं. धोनी सबसे तेज 10000 रन पूरे करने वाले पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं. सचिन ने 259, गांगुली ने 263, ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग ने 266 और दक्षिण अफ्रीका के जैक्स कैलिस ने 272 पारियों में 10 हजार रन बनाए थे.

 दूसरा वनडे : रुट के शतकीय प्रहार से भारत को मिला 323 रनों का लक्ष्य

10वीं पास ना हो निराश, यहां निकली हैं 36000 रु प्रतिमाह की नौकरी

सबसे तेज 150 विकेट कपिल-भज्जी जैसे दिग्गजों का विश्वरिकॉर्ड ध्वस्त

 

Related News