रांची स्टेडियम का जायजा लेने पहुंचे पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी

भारत को ऑस्ट्रेलिया से पहले टेस्ट में मैच में 333 रनों से मिली शर्मनाक हार के बाद, भारत ने बेंगलुरु में 75 रनों से सफलता हासिल करते हुए 1-1 की बराबरी कर ली है. अब दोनों टीमों के बीच तीसरा टेस्ट मैच में रांची में खेला जाना है. धोनी के शहर में होने जा रहे इस टेस्ट को लेकर खुद धोनी भी काफी चिंतित है और उनकी यह चिंता उन्हें रांची के स्टेडियम ला पहुंची जहां उन्होंने पिच का जायजा लिया.

स्टेडियम पर पहुंचे धोनी ने पिच क्यूरेटर से बात की. वही क्यूरेटर ने बताया कि यह दौरा धोनी के लिए कोई खास दौरा नही हैं. धोनी अक्सर यहा आते रहते है और जिम या प्रैक्टिस में अपना समय देते हैं. उसके बाद बताया कि इस बार धोनी ने विकेट का जायजा लिया है. क्यूरेटर ने बताया कि धोनी ने आजतक पिच की तैयारियों को लेकर कभी कोई दखल नही दिया है. हां अगर कोई सुझाव होता तो वो उसे ज़रूर देते है.

बता दे कि धोनी को बीसीसीआई अवार्ड के लिए बेंगलुरु जाना था लेकिन 16 मार्च को रांची में होने जा रहे तीसरे टेस्ट को देखते हुए उन्होंने रांची जाना मुनासिफ समझा.

अश्विन-जडेजा ने भारत को जीत दिलाने में निभाई अहम् भूमिका

अचानक माही की कार के सामने आकर कहा- धोनी I Love You

जीत पर धोनी की किस्मत का भी बड़ा हाथ

जम्मू कश्मीर टीम के खिलाड़ियों का धोनी ने बढ़ाया मनोबल

Related News