नई दिल्ली : वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सूक्ष्म एवं लघु उद्यमों (एमएसई) के लिए आज यहां देश का पहला सेंटिमेट इंडेक्स क्रिसिडेक्स लांच किया. इसे क्रिसिल और सिडबी ने संयुक्त रूप से बनाया है. इस मौके पर वित्त मंत्री जेटली ने एमएसएमई क्षेत्र को अर्थव्यवस्था के लिए अति महत्वपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार द्वारा पिछले दो वर्षाें में उठाए गए कदमों से एमएसएमई क्षेत्र का औपचारिक अर्थव्यवस्था में एकीकरण मजबूत हुआ है. उल्लेखनीय है कि क्रिसिडेक्स आठ पैरामीटरों पर आधारित सूचकांक है. इससे कारोबारी धारणा को मापा जाएगा. सबसे नकारात्मक श्रेणी की शुरूआत शून्य से होगी और सर्वाधिक सकारात्मक स्तर 200 अंक होगा.आगामी नवंबर -दिसंबर माह में 1100 एमएसई पर किए गए सर्वेक्षण के आधार पर यह सूचकांक जारी होगा.इसमें दो तरह के सूचकांक होंगे जिनमें से एक सर्वेक्षण तिमाही और एक अगली तिमाही में होगा. बता दें कि इस नए इंडेस्क्स एमएसई के लांच हो जाने से सूक्ष्म एवं लघु उद्यमों से जुड़े कारोबारी धारणा को जानने में बहुत सुविधा हो जाएगी.हर तीन माह में नई जानकारी मिलेगी. इससे कारोबार के विस्तार होगा यह भी देखें कुसुम योजना किसानों को देगी दोहरा फायदा शेयर बाजार की गिरावट में निवेशकों के करीब 5 लाख करोड़ डूबे