MTNL का ग्राहकों को फ्री रोमिंग का तोहफा

जानी-मानी दूरसंचार कम्पनी MTNL को दिल्ली और मुंबई में अपनी सर्विसेज देने के लिए जाना जाता है. और अब कम्पनी से जुडी हुई ही एक बात सामने आ रही है. मामले में यह कहा जा रहा है कि अब MTNL फ्री रोमिंग सर्विस की पेशकश करने जा रही है. इसके अंतर्गत MTNL के उपभोक्ता देश में कही भी जाने पर किसी भी कॉल को अपनी सामान्य कॉल रेट पर ले सकते है. यानी की अब ग्राहकों को रोमिंग में भी कॉल लेने पर किसी तरह का अतिरिक्त शुल्क नही देना होगा.

गौरतलब है कि इस तरह की एक योजना को लेकर भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) कार्य कर रही है. लेकिन BSNL से पहले ही इस तरह की सर्विस की शुरुआत करके MTNL ने अपने ग्राहकों को एक तोहफा दिया जा रहा है. अभी जो बात सामने आ रही है उसमे यह देखने को मिल रहा है कि मुंबई या दिल्ली से बाहर जाने पर ग्राहकों को अतिरिक्त शुल्क का भुगतान करना पड़ता था.

मामले में ही कम्पनी के एक अधिकारी का यह कहना है कि जल्द ही इस योजना की शुरुआत कर दी जाएगी. जबकि आपको इस बात से भी अवगत करवा दे कि राष्ट्रीय दूरसंचार नीति 2012 के अंतर्गत सरकार ने भी देश को रोमिंग रहित करने का लक्ष्य रखा है.

Related News