JIO पर मुकेश अंबानी ने दिया बयान, उम्मीद से ज्यादा रहा प्रदर्शन

रिलायंस जियो ने सितम्बर से ही अपने ऑफर की धमाकेदार शुरुआत करते हुए यूज़र्स के लिए फ्री वॉइस कालिंग और इन्टरनेट की पेशकश की थी. इसके बाद भी जियो द्वारा यूज़र्स के लिए एक से बढ़कर एक ऑफर लाये गए है. ऐसे में दिनोदिन रिलायंस जियो के यूज़र्स की संख्या बढ़ती जा रही है. वही दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो के ग्राहकों की संख्या कुछ ही महीनों में 10 करोड़ के आंकड़े के पार पहुँच गयी है, जो कंपनी के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है. 

इसके बारे में  रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने खुद जानकारी दी है, जिसमे उन्होंने जियो के ग्राहकों की संख्या 10 करोड़ के पार पहुँचने के बारे में बताया है. मुकेश अंबानी ने कहा कि आधार’ के बलबूते पर कंपनी हर दिन 10 लाख ग्राहक जोड़ पा रही है जो कि पहले इस उद्योग में कभी नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि जियो के साथ इस तरह यूज़र्स का जुड़ना उम्मीद से बेहतर रहा है. इसके साथ ही उन्होंने कंपनी द्वारा यूज़र्स के लिए और नए आयाम लाने के बारे में संकेत दिए है. 

बता दे कि रिलायंस जियो द्वारा अपने यूज़र्स के लिए सितंबर महीने से वॉइस कालिंग और फ्री इन्टरनेट दिया जा रहा है. इस सेवा को अब 31 मार्च तक फ्री कर दिया है, जिसका विरोध टेलीकॉम कंपनियों द्वारा शुरू से ही किया जा रहा है. ऐसे में रिलायंस की जियो सेवा हर दिन एक नए आंकड़े को छू रही है. जिसमे अब 10 करोड़ के आंकड़े को छू लिया है. वही कंपनी अब इस दिशा में यूज़र्स की सुविधा के लिए और भी योजनाए लेकर आने वाली है.   

Jio के लिए भरना पड़ सकता है बिल

जियो ने कहा, हमारी फ्री सेवा है वैध

Jio से बिना इन्टरनेट भी कर सकेंगे अब Movie डाउनलोड

 

Related News