मुकेश अंबानी ने कुछ देर पहले जिओ यूजर्स को संबोधित करते हुए अपनी कंपनी की उपलब्धियों को गिनवाया है. अगर आप भी जिओ की सिम यूज़ करते है तो आपको जिओ के मालिक मुकेश अंबानी की इन बातों को ज़रूर सुनना चाहिए. लेकिन कोई बात नहीं अगर आप किसी कारणवस ये डिक्लेरेशन नहीं सुन पाए है तो हम आपको मुकेश अंबानी के इस डिक्लेरेशन से जुडी कुछ ख़ास बातें बता देते है. - भारत मोबाइल डेटा खपत करने के मामले में दुनिया में पहले नंबर पर है. - डाटा यूज़ करने के मामले में अकेला जिओ नेटवर्क अमेरिका से आगे निकल चूका है. - यूजर्स रोजाना 5.5 करोड़ जीबी डेटा केवल वीडियो देखने पर खर्च कर देते है. - केवल 6 महीने में भारत ने डिजिटलाइजेशन को पूरी तरह अपना लिया है. - रिलायंस जिओ के नाम सबसे जल्दी 10 करोड़ कनेक्शन देने का रिकॉर्ड है. - 1 अप्रैल से जिओ द्वारा किसी भी नेटवर्क पर की जाने वाली कॉल पूरी तरह फ्री होगी. - जिओ यूजर्स को हर प्लान के साथ 20 फीसदी ज्यादा डेटा मिलेगा. - जियो से जियो कॉलिंग लाइफटाइम फ्री. - जियो न्यू ईयर ऑफर की अवधि 1 साल तक बधाई गयी. - 31 मार्च से पहले जियो लेने वाले ग्राहकों को 99 रुपए में जियो प्राइम की मेंबरशिप मिलेगी. - जियो प्राइम मेंबर्स के लिए विशेष 303 रुपए का प्लान लागु किया जायेगा. - 1 अप्रैल से जियो के टैरिफ प्लान की शुरुवात की जाएगी. जिसमे वॉयस कॉलिंग और रोमिंग फ्री रहेगी. - मुकेश अंबानी, 'जियो की सफलता के लिए मैं सभी का तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं.' ऐसी ही अन्य खबरों के लिए नीचे लिंक्स पर क्लिक करें :- JIO की मुफ्त सेवा से टेलीकॉम उद्योग की कमाई 20 फीसदी घटी जियो 4 जी वालों को मार्च बाद भी मिलेगी मुफ्त कॉलिंग कस्टमर्स की आईडी का गलत इस्तेमाल करने वाले 6 रिलायंस जियो कंपनी के कर्मचारी गिरफ्तार टेलीकॉम सेक्टर के लिए नुकसान का कारण बनी रिलायंस की JIO सेवा वैलेंटाइन डे पर ना भूले भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु का बलिदान